ग्राम समाचार,चांदन,बांका। खबर बांका जिले के चांदन प्रखंड की है, जहां एक अज्ञात युवती की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चांदन-कटोरिया रेलखंड के पास मंगलवार दोपहर के करीब 2 बजे जमाल पुर से देवघर जाने वाली ट्रेन की चपेट में आने से एक युवती की मौके पर मौत हो गई। युवती की मौत इस तरह हुई कि शरीर क्षत-विक्षत होकर रेलवे ट्रैक पर बिखर गई थी। बताई जा रही है कि ट्रेन कटोरिया स्टेशन से खुलकर चांदन की ओर जा रही थी तभी चांदा और भलुआ स्टेशन के बीच पोल संख्या 26/9 के समीप रेल हादसे की शिकार हो गई। जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस और चांदन थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोगों की भीड़ जुटी गई। हालांकि खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है।घटना स्थल पर उपस्थित रेलवे आरपीएफ और स्थानीय थाना की पुलिस ने बताया कि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है।शव को कब्जे में पोस्टमार्टम हेतु बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया। वहीं पुलिस ने अज्ञात युवती की शव की पहचान हेतु आसपास के इलाके में पूछताछ की जा रही है। वहीं दूसरी ओर आरपीएफ पुलिस ने बताया कि मुझे सब की पहचान नहीं हो सकी है। इधर आरपीएफ अधिकारी ने मृत शव की फोटो रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर चिपका कर शिनाख्त करने पर जुट गई है। वहीं दूसरी ओर पुलिस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी समझाने में जुटी हुई है।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें