ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर ओ पी के भैरोगंज बाजार अवस्थित माँ विमला कोचिंग सेंटर में शिक्षा अद्यतन कर रहे बच्चों के बीच बिहार दलित विकास समिति एवं दलित मुक्ति मिशन के द्वारा गठित अम्बेडकर युवा मंच के सदस्यों में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा -युवतियों के बीच प्रतियोगी पुस्तक का वितरण किया गया। रेलवे, बैंकिंग, पुलिस भर्ती, एसएससी आदि अन्य प्रतियोगी परीक्षा से संबंधित मास्टर रीजनिंग, एसएससी इंग्लिश लैग्वेज, एसएससी मैथेमेटिक्स, सामान्य हिंदी लूसेन्ट, एसएससी कॉन्स्टेबल आदि अन्य उपयोगी पुस्तक का वितरण संस्था के निदेशक महेंद्र कुमार रौशन के हाथों युवाओं को किया गया। इस अवसर पर श्री रौशन जी ने बताया कि अभी पुस्तक
का एक सेट भैरोपुर एवं सिधुडीह दोनों गाँव के बच्चों को मिलाकर दिया गया है, चुकी एक साथ भैरोपुर में सामुहिक अध्ययन कर रहे हैं। बाद में पुस्तक सेट, दरी, लिखने के बोर्ड तथा ऑनलाइन क्लॉस की भी व्यवस्था की जा सकेगी। बताते चले कि चांदन, झाझा प्रखंड के कुल 22 दलित-आदिवासी टोले में मैट्रिक से ऊपर के बच्चों का संगठन बनी हुई है, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को शिक्षा, रोजगार में बढ़ावा देना है। इनके प्रतिभा के अनुसार संस्था सहयोग करने का प्रयास करती है। बीते 105 युवाओं को पुलिस बहाली में फिजिकल टेस्ट एवं लिखित परीक्षा के तैयारी पर ट्रेनिंग दिया गया है। पुस्तक वितरण कार्यक्रम में लगभग 32 बच्चे भाग लिया जिसमें लड़कियों की संख्या अधिक रही। पुस्तक पाकर काफी खुश नजर दिख रहे.वहीं बच्चों ने संस्था एवं कोचिंग संचालक रामू तांती को धन्यवाद दिये।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें