Chandan News: सोंतारी गांव के कच्ची रास्ते को रातों-रात जेसीबी से काट किया अवरुद्ध ग्रामीण हैरान व परेशान

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। बिहार के बांका जिले से अजीबोगरीब मामला देखने और सुनने को मिलती आ रही है। कहीं लोहे के पुल की चोरी होने की खबर तो आपने पढ़ा और सुना होगा, लेकिन बांका जिले चांदन प्रखंड में रातों-रात सड़क ही गायब कर देने की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है  गुरुवार की सुबह जब गांव वाले जगे तो लोग हैरान परेशान थे कि आखिर गांव से मुख्य सड़क तक जाने वाली मार्ग के बीच ट्रेंच काट कर अवरुद्ध किसने कर किया।दरअसल ताजा मामला जिले के चांदन प्रखंड अंतर्गत कुसुमजोरी पंचायत के सोतारी गांव की है।जहां दलगिलवा गांव के अतिक्रमणकारी व्यक्ति सह जल छाजन योजना के तहत कुसुम जोरी पंचायत के विभिन्न परती भूमि पर चेक डैम निर्माण कराने में सहयोग कर्ता सहदेव दास पिता स्वर्गीय रीतो दास ने सोतारी गांव जाने वाले रास्ते पर स्ट्रेच कटवा कर गांव के लोगों का आवागमन पर रोक लगा दिया है। जिससे ग्रामीण गिरधारी यादव, राजेश दास, नारायण यादव, 

सुरेश यादव नारायण दास, शंकर दास, कमल दास, राजकुमार दास आदि हैरान व परेशान होकर सामूहिक हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर रास्ता खुलवाने को लेकर चांदन अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य से गुहार लगाई है। ज्ञात हो कि आजादी के 73 वर्ष बीत जाने के बाद सोंतारी ग्रामवासी कच्ची सड़कों पर चलने को मजबूर था। वह भी कच्ची सड़क अतिक्रमणकारी ने कब्जा कर लिया। अब ग्रामीण चारों ओर से धीरे नजर आ रहे हैं। मानो अपने आप को कैद महसूस कर रहे हैं। ऐसे तो उस गांव के लोगों को गंभीर बिमारी से जूझ रहे मरीजों को खटिया पर उठा कर मुख्य मार्ग तक पहुंचने को मजबूर हैं। जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है।सूत्रों के मुताबिक दोनों गांव के बीच किसी अनहोनी की आशंका को लेकर इलाके में भय एवं दहशत का माहौल कायम है। इस संबंध मेंं अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि सड़क पर अतिक्रमण का मामला मेरे संज्ञान में है। राजस्व कर्मचारी को भेजकर मामले की जांच कराई जा रही है,जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति