Chandan News: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एबीसी पब्लिक अकैडमी चांदन में हर्षोल्लास के साथ मनाया

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। एबीसी पब्लिक एकेडमी चांदन परिसर में प्रति वर्ष की भांति बुधवार को 21 जून को "अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत पतंजलि योग शिक्षक एवं जिला प्रभारी जमुना प्रसाद पोद्दार एवं विद्यालय के संचालक सह प्रधानाध्यापक शिक्षक वीरेंद्र कुमार पांडेय द्वारा बनाया गया।  इस मौके पर बोलते हुए योग शिक्षक सह जिला प्रभारी जमुना प्रसाद पोद्दार ने कहा- की योग स्वस्थ्य जीवन व्यतीत करने की कला तथा विज्ञान है. योग मनुष्य के मन और आत्मा की अनंत क्षमता को बढ़ाकर आत्म ज्ञान की प्राप्ति करवाता है. प्रत्येक व्यक्ति को अपनी दिनचर्या में योग को अनिवार्य रूप से सम्मिलित करना चाहिए. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों को प्राणायाम, अनुलोम विलोम, कपालभौति शीत काही, भ्रामरी, सिद्धासन, वज्रासन, 

पद्‌मासन, मयूरासन, शलभासना, वृद्धासन, हालासन, सर्वांगासन, मत्स्यासन, तौलासन, गोमुखासन आदि का अभ्यास करवाया गया। इस मौके पर एबीसी पब्लिक एकेडमी विद्यालय के संचालक शिक्षक वीरेंद्र कुमार पाण्डेय, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता हरे कृष्ण पांडेय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष चंदन सिन्हा, भाजपा मंडल अध्यक्ष चांदन निरंजन सिंह, शिक्षक राजीव रंजन, लाल बहादुर सिंह, रामचंद्र बरनवाल, सुदीप सिन्हा, अमृता कुमारी, अनुराधा पांडेय, नीली कुमारी, संजना कुमारी, संदीप कुमार, वीरेंद्र कुमार राउत, वार्ड संघ के जिला अध्यक्ष तरुण कुमार दुबे, गुरुदयाल पोद्दार, रामानंद पोद्दार, जयशंकर झा, सुनील कुमार, सियाराम वर्णवाल, आदि ग्रामीण मौजूद थे।

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति