ग्राम समाचार,चांदन,बांका। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में अस्पताल प्रबंधक परशुराम सिंह के नेतृत्व में शनिवार 24 जून को अस्पताल परिसर में राइज फौंडेशन के तहत प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर हेल्थ एंड वास कलेक्टर सुभाषिनी लाकड़ा द्वारा चांदन प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आए टीवी मरीजों को 1 माह की पोस्टिक आहार सुखा राशन वितरण किया गया। जिसमें चांदन प्रखंड के टीवी ग्रसित दो दर्जन महिला पुरुष शामिल थे। इस आशय की जानकारी देते हुए
स्वास्थ्य प्रबंधक परशुराम सिंह ने बताया कि इसके पूर्व भी गरीब असहाय टीवी ग्रसित रोगियों को एनजीओ राईज फौंडेशन के माध्यम से सहायता दिलाई जा चुकी है। चिन्हित मरीजों को सरकार द्वारा प्रति मरीजों को ₹500 की दर से 6 माहिने तक सहायता राशि एवं एवं निशुल्क चिकित्सा परामर्श के साथ दवाई दी जाती है। बावजूद सरकार से जो भी उपलब्ध होगी इन असहाय लोगो सहयोग दिलाया जाएगा।वहीं राइज फौंडेशन द्वारा सुखा पोस्टिक बेग मिलने से टीवी ग्रसित रोगियों में काफी खुशी देखी गई। इस मौके पर अस्पताल के चिकित्सक एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें