Chandan News: मारपीट के क्रम में घायल वृद्ध इलाज के क्रम में हुई मौत

ग्राम समाचार,चांदन,बांका। आनंदपुर ओपी  थाना क्षेत्र के पूर्वी कटसकरा पंचायत अंतर्गत पिडरा  (गेहली) गांव के 55 वर्षीय रेवा राय, पिता पांचू राय की मौत  इलाज के क्रम हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 मई सोमवार को गांव के ही लूटन राय, पिता स्व० रुदो राय एवं इनके पत्नी जिलेबिया देवी द्वारा किसी पुरानी विवाद  को लेकर मारपीट कर गंभीर रूप में जख्मी कर दिए थे. जिसे लेकर जख्मी रेवा राय ने उपरोक्त दोनों के विरुद्ध आनंदपुर ओपी थाना में आवेदन देकर कार्यवाही करने की गुहार लगाई थी। लेकिन आनंदपुर ओपी अध्यक्ष द्वारा आवेदन पर आरोपी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं करने की बात पर पीड़ित जख्मी का इलाज प्राइवेट क्लिनिक संग्रामपुर इलाज हेतु ले जाया गया  जहाँ कोई सुधार नहीं आने से डॉक्टर ने उसे देवघर  रेफर कर दिया. गरीबी की हालत  से जख्मी का समुचित उपचार नहीं होने के गुरुवार को वापस घर ले आया. जो शुक्रवार को करीब 2:00 बजे उनकी मौत हो गई। मौत की घटना पर स्थानीय जनप्रतिनिधि पूर्व मुखिया भैरो मरीक घटनास्थल पर पहुंचकर चांदन अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य को सूचित कर घटना के संबंध में जानकारी दिया गया। घटना की जानकारी होते ही चांदन सीओ 

प्रशांत शांडिल्य घटनास्थल पर पहुंचकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। साथ ही मौके वारदात से आनंदपुर ओपी अध्यक्ष को फोन कर अवगत कराया. सूचना पाते ही आनंदपुर ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार एसआई अमन कुमार सदल बल के साथ पहुंचकर मृत शव को कब्ज मैं लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया.वहीं ग्रामीणों ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर लड़ाई हुआ था जिसकी सूचना आनंदपुर ओपी थाना में देने के बावजूद भी समय पर करवाई नहीं होने पर चांदन प्रखंड क्षेत्र में लगभग आधा दर्जन व्यक्तियों का जमीनी विवाद में जान गवा चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि थाने में जो पैसा देते हैं उसी का आवेदन पर करवाई किया जाता है अन्यथा थाने से डांट डपट कर भगा दिए जाते हैं. जिसका परिणाम वर्षों से चांदन प्रखंड क्षेत्र में देखने को मिल रहा है. उसके बावजूद भी जिलाधिकारी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं. जो बहुत दुख की बात है। घटना के संबंध में ओपी अध्यक्ष सुनील कुमार एवं सीओ प्रशांत शांडिल्य ने बताया मृतक का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषी केविरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. वहीं घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि ओपी अध्यक्ष द्वारा कार्यवाई हुई होती तो शायद जख्मी का जान बच जाता. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त आवेदन का आठ दिन बाद आरोपी के विरुद्ध मामला  दर्ज कर लिया गया है बावजूद आरोपी पुलिस के गिरफ्त से बाहर है.इधर मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि मृतक अपने पीछे पत्नी चितवा देवी पुत्र राजेंद्र राय कामदेव राय के अलावा 12 वर्षीय पुत्री कमली कुमारी को छोड़कर चला गया.

उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।

Share on Google Plus

Editor - कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बाँका,(बिहार)

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति