ग्राम समाचार,चांदन,बांका। चान्दन प्रखंड में राजद और जदयू के समर्थकों द्वारा जाति आधारित गणना की मांग को लेकर प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी के नेताओं प्रखंड कार्यालय में मांगों को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी चांदन को ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन में वक्ताओं ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव लगातार जाति आधारित गणना की मांग करते आ रहे हैं जो देश में जाति गणना अहम विषय है। वहीं बांका सांसद गिरधारी यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए विरोध किया उन्होंने कहा कि सभी समुदाय के लोग एकजुट होकर आगामी वर्ष 2024 में इस सरकार को हटाना अति आवश्यक है, तभी हमारा देश प्रगति की ओर आगे होगा। इस बैठक में बेलहर विधायक मनोज यादव ने भी देश के युवाओं से आह्वान किया कि इस विकट परिस्थिति में युवाओं को आगे आना होगा तभी भारत एक आत्मनिर्भर देश बन सकेगा और आर्थिक शक्ति के रूप में अपनी पहचान बना सकेगा। इस बैठक में काफी तादाद में लोगों ने धरना प्रदर्शन में शामिल हुआ और जदयू राजद के समर्थकों ने जातीय गणना को मांग को लेकर अपनी अपनी बातें भाषण के जरिए बातों को रखा। इस कार्यक्रम में सबसे बड़ी मुद्दा जाति आधारित गणना कराने ,महंगाई एवं बेरोजगारी पर रोक
लगाने, संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के विरूद्ध, किसानों की आय दोगुनी करने, उन्माद की राजनीतिक पर रोक लगाने, दलित गरीबों की आवास एवं खाद्यान्न योजना बंद करने की सामाजिक को बेनकाब करने एवं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव, जदयू अध्यक्ष दीपक भारती, राजद जिला उपाध्यक्ष पलटन यादव,राजद प्रधान महासचिव मिठन यादव, गेना लाल यादव, समाजसेवी गोविंद दास, जदयू युवा कार्यकर्ता तारिणी यादव, संजय यादव, मुखिया प्रतिनिधि चंदूवारी नरेश यादव, दक्षिणी बारने पंचायत के पूर्व मुखिया सुरेश वर्तमान मुखिया सह पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष तुलसी रजक प्रखंड महासचिव चांन्दन पवन कुमार यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष राजद गोविंद यादव, प्रखंड उपाध्यक्ष राजद के बैजनाथ प्रसाद यादव ,प्रखंड प्रधान महासचिव राजद आशुतोष कृपा मूर्ति, मोहम्मद मुर्तजा अंसारी, मोहम्मद मकसूद अंसारी,नवाब अंसारी, जदयू नेता महेंद्र यादव, टूना दास के अलावा सैकड़ों महागठबंधन समर्थक धरना प्रदर्शन में शामिल थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें