ग्राम समाचार,चांदन,बांका। 4 जुलाई से शुरू होने जा रहे श्रावणी मेला के मद्देनजर बेलहर विधायक मनोज यादव अपने समर्थकों के साथ कांवरिया पथ के अबरखा, दुल्लीसार, सवा लाख मंदिर आदि जगहों का जायजा लिया। वहीं अबरखा धर्मशाला के इर्द-गिर्द कांवड़ यात्रियों की सुविधा को लेकर चर्चा करते हुए बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए स्थानीय
दुकानदारों से बातचीत किया। साथ ही चांदन प्रखंड के धनुवसार पंचायत विभिन्न वार्डों से पहुंचे लोगों से बातचीत कर जन समस्या को सुना। मौके पर पूर्वी कटसकरा पंचायत के पूर्व मुखिया भैरो मरीक, जदयू नेता मौलाना अब्बास ,अनिल यादव, उमेश यादव, जदयू नेता तारणी यादव, राजेश यादव, भुनेश्वर तुरी, विकास यादव,चेतन यादव, जेपी यादव, सुनील कुमार, के साथ दर्जनों समर्थक मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें