ग्राम समाचार,धोरैया,बांका। धोरैया प्रखंड क्षेत्र के रणगांव के वार्ड नंबर आठ के लैया टोला में शुक्रवार अहले सुबह आग लग जाने से पांच घर जलकर पूरी तरह स्वाहा हो गया।आग सबसे पहले रुदो लैया के फूस के छप्पर में लगी और देखते ही देखते पड़ोसी दीपक लैया,देघर लैया,गंगु लैया,टुकन लैया के घर को आग ने अपनी चपेट में ले लिया।स्थानीय
ग्रामीणों ने कुआं व चापाकल से पानी लेकर आग बुझाने की कोशिश किया,लेकिन सफल नहीं हो सकें। जिसके बाद लोगों ने फोन कर दमकल मंगवाया।करीब दो घंटे बाद धोरैया से मिनी दमकल आया उसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।लेकिन आग बुझाते बुझाते घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था।वहीं अग्नि पीड़ित सभी परिवारों ने अगलगी की घटना में हुए नुकसान की भरपाई के लिए अंचलाधिकारी धोरैया से मदद की गुहार लगाई है।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें