Godda News: नशीली दवाओं के दुरुपयोग और तस्करी के खिलाफ निकाली गई जागरूकता रैली




ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  जिला प्रशासन के तत्वावधान में जिला औषधि नियंत्रण प्रशासन गोडडा द्वारा "नशीली दवाओं के दुरूपयोग एवं अवैद्य तस्करी के खिलाफ अन्तर्राष्ट्रीय दिवस" के अवसर पर सोमवार सुबह एक जन - जागरूकता रैली निकाली गयी l रैली में मुख्य रूप से जिला केमिस्ट एंड ड्रगीस्ट एसोसिएशन, इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी, नेहरू युवा केंद्र एवं ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल की सहभागिता रही l

स्थानीय बिजली ऑफिस से कारगिल चौक तक आयोजित रैली में ड्रग इंस्पेक्टर रंजीत चौधरी, विभाग के कर्मी सौरभ कुमार सिंह एवं अमित कुमार, केमिस्ट एंड ड्रगीस्ट एसोसिएशन से श्याम किशोर झा, पूर्व सचिव सुनील कुमार साह, राजेन्द्र टेकरीवाल, प्रमोद कुमार झा, ललन कुमार, आशीष कुमार, विकास कुमार, अनुप कुमार गाडिया, मो. शकिल, मो. बकील, मो. कादिर, गोल्डी कुमार, मो. मुजीब आलम, अनिल कुमार झा, बँटी जायसवाल, राम विलास साह, गुरुदेव, ओम प्रकाश टेकरीवाल, लालचंद, प्रभुनाथ भगत, राजेश कुमार, सचिन कुमार एवं प्रिंस कुमार, रेडक्रॉस गोडडा से सचिव सुरजीत झा, एक्सक्यूटिव मेम्बर सर्वजीत झा एवं मेम्बर दयाशंकर, नेहरू युवा केंद्र से प्रीतम कुमार महतो, कृष्ण कांत यादव, प्रीतम कुमार, श्रवण कुमार पंडित, ठाकुर, विक्रम सिंह एवं गोलू राजा जबकि ज्ञानस्थली से खेल शिक्षक कुमार आनंद की अगुवाई में बड़ी संख्या में छात्र हाथों में विषयक स्लोगन वाली तख्तीयां और बैनर लिए नारे लगाते हुए तथा लोगों के बीच पर्चियां बांटते हुए शामिल हुए l ड्रग इंस्पेक्टर श्री चौधरी ने बताया की रैली के अलावा प्लस टू विद्यालय में विषयक चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन बड़े पैमाने पर किया गया l

सुरजीत झा के सौजन्य से:-

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें