Godda News: गुरुकुल आईटीआई में लगे रक्तदान शिविर में 22 छात्र छात्राओं ने किया रक्तदान



ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:-  जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस सोसायटी गोडडा के सन्युक्त अपील पर गुरुकुल आईटीआई पथरगामा द्वारा गुरुवार को प्रत्येक माह के आठ तारीख को घोषित "रेडक्रॉस ब्लड डोनेशन डे" के मौके पर रक्तदान सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया l जागरूकता शिविर में जहाँ चीफ काउंसेलर के तौर पर सीएस द्वारा नामित सदर अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी सह रेडक्रॉस सदस्य डॉ. आकाश कुमार के अलावा रेडक्रॉस गोडडा के सचिव सुरजीत झा एवं सदस्य सह ब्लड बैंक के लैब टेकनिशियन राजेश कुमार "राजू" ने छात्र - छात्राओं के अलावा सभी शिक्षकों एवं प्रबंधन से जुड़े लोगों को रक्तदान से होने वाले शारीरिक व स्वास्थ्य संबंधी फायदों की जानकारी देते हुए उन्हें सामाजिक व मानवीय दायित्व का बोध दिलाया वहीं रक्तदान शिविर में कुल 22 दाताओं ने रक्तदान कर अपने मानवीय धर्म का पालन करते हुए अन्य संस्थान के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया l रक्तदान करने वालों में संस्थान के निदेशक रविकांत कुमार एवं साकेत कुमार के अलावा दीपक कुमार सिंह, जीतेंद्र कुमार भगत, आशुतोष कुमार, विवेक कुमार, मृत्युंजय रजक, अमन कुमार, मुन्ना कुमार, देव कुमार सिंह, शशिकांत साह, वंशी कुमार, विवेक कुमार साह, अमित कुमार नीरज, सुमित कुमार सिंह, राकेश कुमार यादव, सोहन कुमार गोस्वामी, चैतन्य कुमार, ललन कुमार सिंह, दिवाकर कुमार, सुबोध कुमार एवं प्रिया कुमारी के नाम शामिल हैं l

सुरजीत झा के सौजन्य से:-

Share on Google Plus

Editor - बेनामी

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति