ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- विश्व रक्त दाता दिवस के अवसर पर रेडक्रॉस गोडडा के अपील एवं पहल पर बुधवार को स्थानीय सदर अस्पताल अवस्थित ब्लड सेंटर में कुल छ: यूनिट रक्त संग्रह हुआ l रक्तदान कर समाज को प्रेरित करने वाले रेडक्रॉस सदस्य सह मीडियाकर्मी दीपक कुमार, नेता जी चौक निवासी अचल ठाकुर, ब्लड बैंक कर्मी मो. शाहिद सिद्दीकी, देवघर के राजीव रंजन झा, नवल कुमार एवं प्रियांशु कुमार को
रेडक्रॉस गोडडा के सचिव सुरजीत झा एवं सदस्य सह ब्लड बैंक तकनीशियन राजेश कुमार "राजू" ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया l इस अवसर पर रेडक्रॉस सदस्य मनीष कुमार सिंह, जनता शक्ति संघ ट्रस्ट के सचिव शशि कुमार मांझी हेल्पिंग हैंड के निदेशक मो. फरहान, युवा समाजसेवी आर्यन चंद्रवंशी एवं मोहित कुमार वर्मा उपस्थित थे l
सूरजीत झां के सौजन्य से:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें