ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- झारखंड की निबंधित एवं बहुत कम समय में लोकप्रियता के शिखरगामी साहित्यिक संस्था "जोहार कलमकार मंच, झारखंड" के प्रथम स्थापना दिवस वर्षगाँठ के अवसर पर रविवार को गिरिडीह के नगर - भवन में "विराट कवि सम्मेलन" का आयोजन हुआ l भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी सह उपायुक्त गिरिडीह नमन प्रियेश लकड़ा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे जबकि बतौर अति विशिष्ट अतिथि राजभाषा - कारपोरेट अफेयर्स मंत्रालय , भारत सरकार के सदस्य डॉ. राम मोहन पाठक एवं बतौर विशिष्ट अतिथि सन्युक्त सचिव, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता झारखंड सरकार नवीन कुमार व मोंगीया स्टील के मालिक गुणवंत सिंह "मोंगीया" शामिल हुए l उक्त आशय की जानकारी देते हुए जोहार कलमकार मंच गोडडा के संरक्षक धनञ्जय त्रिवेदी ने बताया कि समारोह में गोडडा के प्रतिनिधि कवि के तौर पर शामिल मंच के गोडडा जिलाध्यक्ष सुरजीत झा के अलावा डॉ. ब्रह्मदेव कुमार, डॉ. प्रदीप प्रभात, डॉ.राधेश्याम चौधरी, डॉ. मनोज कुमार "राही" एवं फूल कुमारी को मंच द्वारा उनकी रचनाओं के लिए जहाँ "पलाश सम्मान" से नवाजा गया वहीं मंच की संस्थापिका अध्यक्ष डॉ. ममता बनर्जी के प्रस्ताव पर मंच को विस्तार प्रदान करते हुए सर्वसम्मति से गोडडा जिलाध्यक्ष सुरजीत झा का चयन उनके साहित्यिक अवदानो एवं मंच के चतुर्दिक विकास में उनके योगदान को देखते हुए मंच के उपाध्यक्ष पद पर किया गया l
Godda News: सुरजीत बने जोहार कलमकार मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष
ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- झारखंड की निबंधित एवं बहुत कम समय में लोकप्रियता के शिखरगामी साहित्यिक संस्था "जोहार कलमकार मंच, झारखंड" के प्रथम स्थापना दिवस वर्षगाँठ के अवसर पर रविवार को गिरिडीह के नगर - भवन में "विराट कवि सम्मेलन" का आयोजन हुआ l भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी सह उपायुक्त गिरिडीह नमन प्रियेश लकड़ा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे जबकि बतौर अति विशिष्ट अतिथि राजभाषा - कारपोरेट अफेयर्स मंत्रालय , भारत सरकार के सदस्य डॉ. राम मोहन पाठक एवं बतौर विशिष्ट अतिथि सन्युक्त सचिव, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता झारखंड सरकार नवीन कुमार व मोंगीया स्टील के मालिक गुणवंत सिंह "मोंगीया" शामिल हुए l उक्त आशय की जानकारी देते हुए जोहार कलमकार मंच गोडडा के संरक्षक धनञ्जय त्रिवेदी ने बताया कि समारोह में गोडडा के प्रतिनिधि कवि के तौर पर शामिल मंच के गोडडा जिलाध्यक्ष सुरजीत झा के अलावा डॉ. ब्रह्मदेव कुमार, डॉ. प्रदीप प्रभात, डॉ.राधेश्याम चौधरी, डॉ. मनोज कुमार "राही" एवं फूल कुमारी को मंच द्वारा उनकी रचनाओं के लिए जहाँ "पलाश सम्मान" से नवाजा गया वहीं मंच की संस्थापिका अध्यक्ष डॉ. ममता बनर्जी के प्रस्ताव पर मंच को विस्तार प्रदान करते हुए सर्वसम्मति से गोडडा जिलाध्यक्ष सुरजीत झा का चयन उनके साहित्यिक अवदानो एवं मंच के चतुर्दिक विकास में उनके योगदान को देखते हुए मंच के उपाध्यक्ष पद पर किया गया l
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें