ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- योग महज एक चिकित्सा पद्धति नहीं बल्कि जीवन को स्वनुशासित ढंग से जीने की कला है जिसकी खोज भारत के ऋषि मुनियों ने आज से पांच हज़ार वर्ष पूर्व की थी और माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रयास से जिसे वर्ष 2015 में वैश्विक मान्यता मिली l ये बाते गोडडा विधायक अमित कुमार मंडल ने बुधवार सुबह स्थानीय महिला महाविद्यालय में महाविद्यालय एवं एनएसएस के सन्युक्त तत्वावधान में आयोजित नौवीं विश्व योग दिवस समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में कहा l इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंध समिति के सचिव राजीव मेहता, प्राचार्य प्रो. ललन कुमार झा, भाजपा नेता कृष्ण कन्हैया, एनएसएस की कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. नूतन झा व प्रो. रेखा कुमारी, , प्राध्यापिका प्रो. पूनम झा, डॉ. सुधि वत्स, प्रो. किरण कुमार, प्रो. साधना कुमारी, डॉ. विपिन बिहारी, डॉ. दिनेश यादव, डॉ. ब्रजेश चौधरी, आलोक चौधरी, अंशुमान झा, निलेश कुमार, आशुतोष चंद्र झा आदि उपस्थित थे l योग प्रशिक्षक डॉ. सुधि वत्स ने बड़ी संख्या में कॉलेज के इंडोर स्टेडियम में उपस्थित छात्राओं एवं प्राध्यापकों को बारीकी से योगा प्रोटोकॉल की सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक जानकारी देते हुए योगाभ्यास करवाया l
सुरजीत झा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें