ग्राम समाचार, गोड्डा ब्यूरो रिपोर्ट:- दिनकर पुस्तकालय द्वारा स्थानीय महिला कॉलेज में आयोजित सप्ताहव्यापी पुस्तक मेला के सफल समापन के अवसर पर शुक्रवार को केंद्रीय महिला आयोग की सदस्या ममता कुमारी अनुमंडल पदाधिकारी जेसी विनिता केरकेट्टा के साथ पहुँचीं l उन्होंने पुस्तक मेला के संयोजक हिमांशु शेखर झा की हौसलाफजाई करते हुए आयोजन को सफल एवं सार्थक बताया l उन्होंने आयोजक को निकट भविष्य में पोडैयाहाट में तथा गोडडा गणतंत्र मेला के दौरान प्रति वर्ष जिला मुख्यालय में आयोजित करने की सलाह दी l एसडीओ श्री मति केरकेट्टा ने भी पुस्तक मेला को और अधिक व्यापकता के साथ आयोजित करने की सलाह देते हुए हर संभव प्रशासनिक सहयोग का भरोसा दिया l इस अवसर पर समाज कल्याण पदाधिकारी कला नाथ, सर्वांगीण विकास मंच के अध्यक्ष सच्चिदानंद साह आदि उपस्थित थे l
सुरजीत झा के सौजन्य से:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें