ग्राम समाचार,कटोरिया,बांका। कटोरिया के बसमत्ता पंचायत अंतर्गत कल्होरिया गांव के जलमिनार सुखने से ग्रामीणों मे पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है।ग्रामींणों का कहना है कि नल-जल का जलमिनार गांव की शोभा का वस्तू बन गया है।जलमिनार से पानी नही आने के कारण नल-जल की टोंटी टूटकर बिखर चुका है।जिनके कारण जलमिनार चार महीने पहले से बन्द पड़ा है।और गांव के सरकारी व निजी चापानल भी पानी सुखने के कारण जवाब दे चुका है।एक दो चापानल मे ज्यादा हैंडल चलाने के बाद थोड़ा पानी निकलने के साथ गंदा पानी निकलता है। जिनको लेकर ग्रामीणो को पीने का पानी बहुत मुश्किल से मिल पा रहा
है। पानी के लिए हाहाकार मच रहा है।जलमिनार संचालक लालू यादव का कहना हे की 350 फीट बोरिंग किया था गर्मी भरी धुप ज्यादा होने व इस वर्ष अधिक वर्षा नही होने के कारण ये समस्या उत्पन्न हुआ है।खासकर चार महिने गर्मी बहुत ज्यादा पड़ जाने के कारण ये जलमिनार सुख चुका है।पहले जब जलमिनार चलता था तो जलमिनार का मोटर दिनभर चलाने बाद थोड़ा पानी टंकी मे भरता था जो गांव मे पानी छोड़ने के तुरंत बाद खत्म हो जाता था।पानी के लिए हाहाकार मचा रहे ग्रामीणों मे सामिल रूबी देवी,कौशल्या देवी,कांती देवी,शुनेना देवी,शकुंतला देवी,कलवतीया देवी,बेवी देवी,हीरा यादव,तारणी यादव,भैरो यादव,किसनदेव यादव, रोहित यादव,बिट्टू यादव सहित बहुत सारे ग्रामीण मौजूद थे।
उमाकांत साह,ग्राम समाचार संवाददाता,चांदन।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें