Mahagama News : प्राचार्य के अपहरण के बाद हत्या - क्षेत्र में दहशत


ग्राम समाचार महागामा(गोड्डा)। गुरुवार को झारखंड में गोड्डा जिला अंतर्गत  अबुल कलाम आजाद कॉलेज बसंतराय के प्राचार्य मो.  नजीरूद्दीन का अपहरण के बाद शुक्रवार की सुबह महागामा थाना क्षेत्र के दियाजोरी रेलवे ट्रेक के पास  महागामा कहलगांव एनटीपीसी सड़क किनारे शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

जबकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए  घटना में शामिल लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान घटना में परिवार की संलिप्ता पाई गई है।

क्या है मामला ?

प्राप्त जानकारी के अनुसार,  भागलपुर से लौट रहे प्राचार्य मोहम्मद नजीरूद्दीन को गुरुवार की संध्या करीब 6:30 बजे के आस पास  बल्लांचक पुल गेरुआ नदी के पास से काले रंग की वेन्यू से घात लगाकर बैठे तीन नकाब पोश व्यक्तियो के द्वारा प्राचार्य के गाड़ी के  चालक को पिस्तौल का भय दिखा कर  प्राचार्य मोहम्मद नजीरूद्दीन का अपहरण कर लिया।


घटना के बाद  रात्रि करीब 9:00 बजे प्राचार्य की पत्नी फातमा खातून ने बसंतराय थाना आकर सूचना दी,  कि मोहम्मद नजीरुद्दीन ,प्राचार्य अबुल कलाम आजाद कॉलेज बसंतराय जो दिनांक आज दिनांक 08/06/ 23 को सुबह करीब 8:00 बजे घर से भागलपुर के लिए चालक अमन राज के साथ चार चक्का गाड़ी से निकले थे जो संध्या करीब 7:00 बजे तक वापस नहीं लौटे है।  नहीं लौटने के सूरत में उन्हें फोन करने पर मोबाइल स्विच ऑफ बात रहा है। चालक अमन राज द्वारा जानकारी प्राप्त हुई कि करीब 6:30 के आस पास  बल्लांचक पुल गेरुआ नदी के पास से काले रंग की वेन्यू से तीन व्यक्तियो के द्वारा अपहरण कर लिया गया है।


सूचना प्राप्त होते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा, के नेतृत्व  में प्राचार्य नजीरुद्दीन की बरामदगी के लिए एक टीम का गठन किया गया तथा जिला के सारे थाना प्रभारी एवं सीमावर्ती जिला के पदाधिकारियों को वाहन चेकिंग का निर्देश दिया गया। 


चेकिंग के दौरान नगर थाना गोड्डा में उक्त घटना में संलिप्त शाकिर और  इस घटना में उपयोग किये काले रंग की गाड़ी के साथ पकड़ा गया। पूछताछ के दौरान घटना की बात स्वीकार किया एवं बताया कि  मोहम्मद नजीरूद्दीन का अपहरण कर हत्या योजना बद्ध तरीके से  कॉलेज के विवाद को लेकर किया गया है।  जिसमे  उसके भाई एवं परिजनों की संलिप्तता है। 


घटना में संलिप्त मो.  शाकिर उर्फ चुन्ना, अमन राज एवं कपिल देव दास को हिरासत में ले लिया गया है। अन्य लोगो को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 


वहीं शव की बरामदगी कर पोस्टमार्टम करवाकर विधिसम्मत कार्यवाही की जा रही है। घटना से परिजनों में मातम का माहौल है।

          - ग्राम समाचार, ब्यूरो रिपोर्ट (गोड्डा)।

Share on Google Plus

Editor - कैलाश शर्मा, विशेष संवाददाता।

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति