ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। पंजवारा में चीर नदी पर बन रहे उच्चस्तरीय पुल के डाइवर्सन पर बड़ी वाहनों के परिचालन पर पूर्ण रूप से रोक के बाद झारखंड के तरफ से आने वाली बड़ी वाहनों का परिचालन माराटीकर विक्रमपुर मोड़ ग्रामीण पथ के जरिये हो रहा है। यह ग्रामीण पथ एक ओर जहां भारी वाहनों के परिचालन से जर्जर हो रहा है ।वहीं दूसरी ओर इस मार्ग से चलने वाले गोड्डा भागलपुर रूट की यात्री वाहनों के परिचालन में भी परेशानी हो रही है। शुक्रवार सुबह
माराटीकर गांव के समीप पुलिया पर बने गड्ढे में दो ट्रकों के फंस जाने की वजह से कई घंटे तक आवागमन ठप्प हो गया। कई घण्टों के पास कड़ी मशक्कत से फंसे वाहनों को निकाला गए। जिसके बाद इस मार्ग पर पुनः परिचालन शुरू हो सका। जिससे इस ग्रामीण पथ पर गोड्डा से भागलपुर रूट की यात्री वाहनों के परिचालन में असुविधा हुई। बताते चले कि भारी वाहनों के परिचालन से यह पथ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें