ग्राम समाचार,पंजवारा,बाराहाट,बांका। शनिवार को भूमि विवादों के निपटारे को लेकर पंजवारा थाना परिसर मे आयोजित जनता दरबार में क्षेत्र के दो मामले का निष्पादन किया गया। बाराहाट अंचलाधिकारी राजेश कुमार एवं पंजवारा थानाध्यक्ष अनिल कुमार साव ने जमीनी विवाद से जुड़े मामलों के दोनों पक्षों को सुना एवं लखपुरा व नीलगढी
के दो मामले का निष्पादन दोनों पक्षों के आपसी सहमति से किया। वही इस दौरान पंजवारा पैक्स गोदाम के पीछे थाना के लिए चिन्हित की गई जमीन पर दावा कर रहे लोगों पर जारी नोटिस के आलोक में जनता दरबार पहुँचे लोगों से सीओ ने जमीन के दावे से जुड़े समुचित कागजात दिखाने का निर्देश दिया।
ब्रजेश राठौर,ग्राम समाचार संवाददाता,पंजवारा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें