ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- बीते सोमवार की रात 10:00 बजे के आसपास पथरगामा के सप्ताहिक हाथ के पास घर के ऊपरी मंजिल पर बने हुए रूई के गोदाम में अज्ञात कारणवश लगी आग से वीरेंद्र कुमार भगत का लगभग ₹500000 मूल्य का 6 कुंटल 40 किलो रुई जलकर खाक हो गई | मिली जानकारी के अनुसार रात्रि में वीरेंद्र कुमार भगत चौक की तरफ घूमने के लिए निकला था | लौटने के क्रम में देखा कि उसके रूई के गोदाम से आग और धुआं निकल रहा था| हो हल्ला सुनकर आसपास के लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की परंतु सफलता हाथ नहीं आई| सूचना पाकर पथरगामा थाना के अवर निरीक्षक सैमुअल लकड़ा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए | अग्निशमन विभाग को सूचना दिए जाने पर दमकल पहुंचकर आग पर काबू पाया जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक रूई जलकर खाक हो गई थी|
अमन राज, संवाददाता पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें