ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- रविवार को पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम गोड्डा शिवपाल सिंह अपनी पत्नी अधिवक्ता नूतन तिवारी के साथ डीएवी पब्लिक स्कूल पथरगामा में आकर पूर्व में अपने द्वारा लगाए गए पौधों का निरीक्षण किए | वृक्षों के निरीक्षण के दौरान बाबा जी पहाड़ के चारों ओर के प्राकृतिक सुंदरता से आह्लादित होकर डीएवी पब्लिक स्कूल पथरगामा के निदेशक संतोष कुमार महतो को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि चिहारी पहाड़ के प्रांगण में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराया जाना श्रेयकर होगा l वृक्षारोपण में विशेष रूप से बेर, जामुन, आंवला, आम नीम, कटहल, बरगद, पीपल इत्यादि के वृक्षों को लगाने का सुझाव दिएl उनके साथ में पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीश धनवाद तथा अधिवक्ता इंद्रजीत तिवारी उपस्थित थेl
अमनराज, पथरगामा संवाददाता:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें