ग्राम समाचार, पथरगामा ब्यूरो रिपोर्ट:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पथरगामा नगर इकाई के ओर से नगर मंत्री अंकित मिश्रा की अगुआई में हुल दिवस के अवसर पर गांधीग्राम स्थित सिदो कान्हु के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। अंकित मिश्रा ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में जनजातीय समाज की अग्रणी भूमिका रही है। जनजातीय नायकों ने अपने देश को विदेशी ताकतों से मुक्त कराने के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने का काम किया है| हुल का अर्थ है अन्याय के विरुद्ध क्रांति का आह्वान। संताल हुल ने ही 1857 के क्रांति की पीठीका तैयार की थी। आज हुल दिवस के मौके पर हम उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। मौके पर गिरीश ठाकुर, संतोष पांडे, कुंदन पाल, सुभाष आदि दर्जनों अभाविप कार्यकर्ता मौजूद थे।
अमन राज, संवाददाता पथरगामा:-
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें