ब्यूरो रिपोर्ट ग्राम समाचार बांका। सड़क दुर्घटना में 20 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 18 वर्षीय बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य सड़क मार्ग पर थाना क्षेत्र के अजीत नगर पहाड़ के समीप मंगलवार को एक अनियंत्रित तेज रफ्तार पिकअप वाहन और मोटरसाइकिल के आमने सामने की टक्कर में 20 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। जबकि एक 18 वर्षीय बालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक युवक की पहचान रजौन थाना क्षेत्र के लीलातरी गांव निवासी अनंत सिंह उर्फ टूटू सिंह का 20 वर्षीय छोटा पुत्र निखिल कुमार एवं जख्मी बालक की पहचान भानु भारती का 18 वर्षीय पुत्र ध्रुव कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि, लीलातरी गांव निवासी निखिल कुमार अपने चचेरे भतीजे ध्रुव कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर किसी काम से इंग्लिश मोड़ की तरफ जा रहा था। इसी बीच अजीत नगर पहाड़ के समीप इंग्लिश मोर की तरफ से आ रही अनियंत्रित तेज रफ्तार पिकअप वाहन से आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें घटनास्थल पर ही
मोटरसाइकिल चालक निखिल कुमार की मृत्यु हो गई। जबकि बाइक पर सवार ध्रुव कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हालांकि घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप चालक अपने वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। घटना घटित होते ही मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी बालक को आनन-फानन में रकम समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए भागलपुर मायागंज रेफर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो, अनियंत्रित पिकअप वाहन घटना को अंजाम देकर नहर के रास्ते बांका की ओर भाग निकला। इधर घटना की सूचना प्राप्त होते ही काफी संख्या में मृतक के परिजन एवं आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुहावरे सहित अन्य मांगों को लेकर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। हालांकि समाचार लिखे जाने तक घटना की सूचना पर मौके पर रजौन थाना के अपर थानाध्यक्ष रमाकांत सिंह एवं अवर निरीक्षक नीतू प्रिया अपने पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों को समझाने बुझाने एवं मृतक के शव को अपने कब्जे में लेने के प्रयास में जुटी रही।
कुमार चंदन,ब्यूरो चीफ,बांका।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें