रेवाड़ी शहर के सेक्टर चार में पुराने सैनिक स्कूल के भवन को एक एनजीओ को दिए जाने के खिलाफ इनेलो ने भी मोर्चा खोल दिया है। पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. राजपाल यादव ने कहा कि सुपर-100 के नाम पर यह बहुत बड़ा स्कैम है इसकी निष्पक्ष जांच होने पर यह कुछ अफसरशाही व भाजपा के नेताओं की मिलीभगत सामने आएगी।
डॉ. राजपाल ने कहा कि यह इतना बेहतरीन प्रोजेक्ट है तो चुपचाप अप्रैल माह में एनजीओ विकल्प को दे दिया और जिला प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं थी जबकि जिले की तमाम गतिविधियां लोकल प्रशासन के माध्यम से स्वीकृत होकर जाती है। दूसरा सरकार के पास शहर के भाड़ावास रोड पर स्थित बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 5 कमरों में चल रहे राजकीय कॉलेज के लिए जमीन नहीं है एनजीओ को यह अच्छा खासा भवन तोहफे के तौर पर दे दिया। इसका मतलब दाल ही काली है। इनेलो नेता ने कहा कि पिछले 10 सालों में विकल्प संस्था का रिकार्ड जांचा जाए कि इसके द्वारा पढ़ाए विद्यार्थियों में अभी तक कितनों का आईआईटी एवं नीट के कॉलेजों में दाखिला हुआ। पढ़ाने वालों की शैक्षणिक योग्यता एवं एनजीओ को संचालित करने वाले सदस्यों के नाम सार्वजनिक किया जाए। हमें जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इस प्रोजेक्ट का संचालित कर रहे नवीन मिश्रा ने अपने परिवार के सभी सदस्यों को इसमें शामिल किया हुआ है। कागजों में कुछ ऐसे लोगों को लिया हुआ है जो रूटीन में कभी नजर ही नहीं आते। उन्होंने कहा कि सरकारी भवन पर एक एनजीओ कैसे निर्माण कार्य करवा सकती है। उन्होंने कहा कि इनेलो किसी सूरत में इस भवन को एनजीओ के हाथों में नहीं जाने देगी। इस भवन में सरकारी कॉलेज चलना चाहिए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें