भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) की किसान भवन में जिला प्रधान समय सिंह जी की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। जो कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी को नाजायज तरिके से हिरासत में लेने बारे मे न्याय दिलाने के मकसद से 12 जून को पीपली मे होने वाली समर्थन सभा मे रेवाड़ी जिले से हमारा बड़ा जत्था जायेगा और इस विषय मे आज किसान संयुक्त मोर्चा को पत्र लिख कर, कल किसान भवन मे मीटिंग बुलाई है। आज भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) का विस्तार किया। जिसमे महेश कुमार पुंशिका को युवा जिला अध्यक्ष और अनूप सिंह डूंगरवास को बावल ब्लॉक प्रधान नियुक्त किया गया।
इस मोके पर महिला जिला प्रधान सुश्री लक्ष्मी लिसाना, रामेश्वर दयाल, डॉ रोहताश रोझुवास, राज सिंह ढिल्लों, राजकुमार बालियर,समाजसेवी हरिओम यादव बैरमपुरिया, स्वाचंद नम्बरदार रोझुवास, ओमप्रकाश लुहाना, लाल सिंह मास्टर, भूपेंदर सिंह राठी, विपिन पुनिया, इत्यादि पदाधिकारी एवं किसान गण मौजूद रहें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें