Rewari News : नशे के खिलाफ जागरूकता रथ यात्रा 13 जिले कवर कर रेवाड़ी पहुंची, एसपी ने किया स्वागत

नशे के खिलाफ जन कल्याण मिशन ट्रस्ट भिवानी के बैनर के तले रवाना नशा मुक्त भारत व पानी एवं पर्यावरण बचाओ संकल्प एवं जन संदेश रथ यात्रा फरीदाबाद, मेवात, गुरुग्राम, पलवल होते हुए आज रेवाड़ी पहुंची। जिसका पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने स्वागत करके व हरी झंडी दिखा कर जिला महेंद्रगढ़ व भिवानी के लिए रवाना किया गया।



इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी श्री दीपक सहारन ने कहा कि देश में जल संकट तेजी के साथ बढ़ रहा है जिस पर सरकार द्वारा जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए कई नीतियां तैयार की गई हैं। जिनके तहत जल को बचाने के लिए अलग-अलग स्कीम देश में चलाई जा रही हैं । जिसके तहत पर हम जल को बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि नशा समाज और राष्ट्र के लिए बड़ा खतरा है। नशा करने वाले युवाओं को भी मुख्य धारा में लाने की जरूरत है और इसके लिए सभी को मिल कर प्रयास करना चाहिए। 



पुलिस की तरफ से मादक पदार्थों की बिक्री की सूचना देने के लिए टोल फ्री नंबर- 9050891508 पर सम्पर्क करे। सूचना देने वाले का नाम व पता पूरी तरह गुप्त रखा जाएगा। युवाओं को नशे की जकड़ से बचाने के लिए इस प्रकार के जनसंदेश कार्यक्रम जरूरी है। युवा वर्ग नशे जैसी बुराई से दूर रहकर समाज और राष्ट्र के लिए काम करें। नशा वह जहर है जो व्यक्ति को धीरे-धीरे खत्म कर देता है। उन्होंने कहा युवा पीढ़ी अच्छे संस्कारों से सकारात्मक विचारधारा के साथ काम करें। सभी को अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए।



यात्रा के संयोजक बाल योगी महंत चरण दास महाराज एवं यात्रा का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता अशोक कुमार भारद्वाज, सामाजिक कार्यकर्ता सचिन जैन ,समाजसेवी रमेश सैनी ने कहा कि दुनिया पर्यावरण के प्रति गंभीर है, तो फिर हम गंभीर क्यों नही। जिसके तहत युवाओं को संकल्प दिलाया जा रहा है। अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि यह जनसंदेश अभियान एक दिन के लिए नही बल्कि पुरे एक माह तक चलेगा। इस अवसर पर उप पुलिस अधिक्षक कोसली श्री जय सिंह, प्रबन्धक थाना माडल टाऊन संजय कुमार, यात्रा में शामिल, समाजसेवी सचिन जैन, दीपक सोनी रेवाड़ी, कर्नेल सिंह फरीदाबाद, समाजसेवी रमेश सैनी, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें