ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : लखनऊ में हाल ही में सम्पन्न हुए 40वी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रेवाड़ी के बेटे ने बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है। जिले के गांव बीकानेर के रहने वाले संतलाल मेहरा के बेटे जैसमीन मेहरा उर्फ जतिन ने अंडर-19 ताइक्वांडो प्रतियोगिताओ में खेलते हुए गोल्ड मैडल जीता है । राष्ट्रीय खेलो में गोल्ड मैडल जीतने पर जैसमीन मेहरा खासे उत्साहित है । घर वापस पहुँचने पर गांव वालों ने जैस्मीन का ढोल नगाड़े बजाकर व फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
जैस्मीन मेहरा ने अपनी जीत का श्रेय अपने बड़े पापा समाज सेवी धनीराम मेहरा अपने माता पिता व अपने कोच दीपक, ललित को दिया है। इस मौके पर डॉक्टर एम.एल. रंगा पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार, जिला प्रमुख मनोज कुमार यादव, समाजसेवी अनिल रायपुर, जिला पार्षद महेंद्र सिंह, जिला पार्षद सरोज मेहरा, समाजसेवी धनीराम मेहरा, डी.एन. पब्लिक स्कूल चेयरमैन रामअवतार यादव, सरपंच टहना दीपालपुर, सरपंच मस्तापुर, थानेदार ओमप्रकाश यादव, कैप्टन फकीर चंद, बलराज, हरचंद मेहरा, धर्मी, टालमी साहब, बैंक मैनेजर देवीदयाल, गोविंद व समस्त क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें