हर साल की भांति परम पूजनीय महंत श्री मुरली दास जी महाराज की 48 वीं बरसी के उपलक्ष में हवन एवं देशी घी के भंडारे का आयोजन बाबा दूधाधारी जी के मंदिर के प्रांगण में भाड़ावास में रखा गया।
हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भंडारे में पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद लिया और प्रसाद ग्रहण किया।
युवा समाजसेवी पवन भाडावास ने बताया कि मेरे पिता जी बदलु राम थानेदार के निजी कोष से 21 जून को बाबा मुरलीदास जी की बरसी पर यह आयोजन हर साल होता है!
मोजूदा महंत कालिदास जी महाराज के आदेश अनुसार हर साल की भाँति प्रातः हवन किया गया और उसके पश्चात सारे दिन भंडारे व सत्संग का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर दुलीचंद पहलवान, रोशन लाल, राजबीर एडवोकेट, धर्म चंद अजमेरिया, संदीप बॉक्सर, सुरेंद्र सिंह, सोहन पंच, धर्मपाल(बबलू), हरकेश यादव, राकेश यादव, नवल यादव, दीप चंद, राम प्रशाद (लाला), राहुल यादव, यश के अलावा अनेकों गावो के गणमान्य लोग उपस्थित हुए!
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें