Rewari News : सीके बिरला अस्पताल गुरुग्राम में MRCS का ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित हुआ


सीके बिरला अस्पताल गुरुग्राम के मशहूर ब्रेस्ट कैंसर सर्जन डॉक्टर रोहन खंडेलवाल ने हाल ही में MRCS पार्ट-बी के ट्रेनिंग प्रोग्राम को सफलतापूर्वक लीड किया. एमआरसीएस वो एग्जाम होता है जो यूनाइटेड किंगडम में प्रैक्टिस करने के लिए सर्जन के लिए जरूरी होता है. ये ट्रेनिंग प्रोग्राम सीके बिरला अस्पताल में ही कराया गया जहां चेन्नई और दिल्ली के नामचीन फैकल्टी ने देश और दुनिया से आए 25 से ज्यादा प्रतिभागियों को गाइड किया।

MRCS पार्ट-बी ट्रेनिंग कार्यक्रम में सर्जनों को एडिनबर्ग के रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स और इंग्लैंड के रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स द्वारा कराई जाने वाली इस मुश्किल परीक्षा में सफलता पाने के टिप्स दिए गए. डॉ रोहन खंडेलवाल, जो इस क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता के लिए प्रसिद्ध हैं, ने भी यहां पहुंचे प्रतिभागियों की लर्निंग के लिए प्रोग्राम को लीड किया।

चेन्नई और दिल्ली के प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थानों से यहां फैकल्टी पहुंची जिन्होंने हाई क्वालिटी एजुकेशन और ट्रेनिंग दी. अपने अनुभव और विशेषज्ञता के साथ, फैकल्टी सदस्यों ने प्रैक्टिकल स्किल्स बताए, और MRCS पार्ट-बी एग्जाम की बारीकियों के बारे में यहां पहुंचे प्रतिभागियों को जानकारी दी।

इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में प्रतिभागी काफी उत्साहित नजर आए. इसमें केवल भारत ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी सर्जन पहुंचे. अलग-अलग इलाकों व एक्सपर्टीज के साथ पहुंचे सर्जनों ने एक दूसरे से अनुभव साझा किए और इन प्रतिभागियों के बीच विचारों और दृष्टिकोणों एक बेहतर आदान-प्रदान देखने को मिला. ट्रेनिंग प्रोग्राम में पहुंचे प्रतिभागियों के साथ-साथ कार्यक्रम की सफलता का श्रेय डॉक्टर रोहन खंडेलवाल और डॉ विनायक रेंगन को दिया जा रहा है।

MRCS पार्ट-बी ट्रेनिंग प्रोग्राम को लेकर डॉक्टर रोहन खंडेलवाल भी खासा उत्साहित नजर आए. उन्होंने कहा, ''मुझे सीके बिरला अस्पताल में इस ट्रेनिंग कार्यक्रम को आयोजित करने का अवसर मिलने की बेहद खुशी है. इस तरह के सम्मानित फैकल्टी मेंबर्स के साथ काम करना और प्रतिभागियों के जुनून और समर्पण को देखना मेरे लिए सौभाग्य की बात थी. मुझे भरोसा है कि जो प्रतिभागी यहां आए थे वो ट्रेनिंग पाकर एमआरसीएस पार्ट-बी परीक्षा में सफलता पाने के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे और आगे चलकर सर्जरी के क्षेत्र में वे अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देंगे.''

मेडिकल एजुकेशन और ट्रेनिंग देने की दिशा में उठाया गया ये कदम सीके बिरला अस्पताल गुरुग्राम के लिए एक गर्व का पल है. अस्पताल आगे भी इस तरह के सत्र आयोजित करता रहेगा जिससे सर्जनों को स्किल्ड किया जा सके और उन्हें सर्जरी के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने के लिए तैयार किया जा सके।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति