भारतीय किसान यूनियन चढूनी संगठन की बैठक डुंगरवास मसानी में संपन्न हुईं जिसमें 25 जून को भाकियू चढूनी राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह चढूनी के नेतृत्व में किशनगढ़ बालावास में होने वाली किसान मजदूर सभा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है तथा जिला प्रधान समय सिंह ने कहा कि किशनगढ़ बालावास में जिले के बाजरा सरसों की MSP व बकाया फसल बीमा क्लेम भुगतान, क्षतिपूर्ति मुआवजा, धारूहेड़ा ब्लाक के एमआरटीएस प्रोजेक्ट के तहत अधिगृहीत जमीन के मुआवजे, किसानों की सुविधा के गढ़ी महेश्वरी में अस्थाई सब्जी मंडी खोलने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा करके आर पार का फैसला लिया जा सकता है इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। जिले रेवाड़ी के किसानों से अपील है किशनगढ़ बालावास किसान मजदूर सभा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। इस मौके पर महिला प्रधान लक्ष्मीबाई, भूपेंद्र सिंह राठी, सवाचंद रोझूवास, अशोक रोझूवास, डॉ रोहतास, राजकुमार, अनुप कुमार, देशराज, चुन्नीलाल, वेदप्रकाश, राज सिंह ढिल्लों, नीलम, मुन्नी सहित अन्य किसान मौजूद रहे।
Home
Haryana
Rewari
Rewari News : क्षतिपूर्ति मुआवजा व MSP को लेकर जिले के किसान कल बालावास में एकजुट होंगे
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें