पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और राव दान सिंह जी विधायक महेंद्रगढ़ ने रेवाड़ी के पूर्व जिला प्रमुख श्री सतीश यादव जी के प्रतिष्ठान टाटा मोटर्स शोरूम पहुँचकर सबको आश्चर्य चकित कर दिया।
इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महावीर यादव मसानी भी मौजूद रहे। रेवाड़ी में दिल्ली रोड स्थित टाटा मोटर्स शोरूम पर पहुंचने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव और उनके बेटे राघव द्वारा स्वागत किया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव से मिलना सभी को आश्चर्यचकित करने के साथ ही आने वाले चुनाव और दक्षिण हरियाणा विशेषकर रेवाड़ी की राजनीति के लिए बड़ा संकेत है।
आपको बता दें कि रेवाड़ी में कि 21 जून को विधायक चिरंजीव राव के यहां कुआं पूजन कार्यक्रम में शरीख होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा उनके पुत्र एवं राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता और विधायक रेवाड़ी पहुंचे थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें