ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग एवं फिजिक्स स्पोर्ट्स फेडरेशन के एंबेस्डर एट लार्ज एशियन बॉडीबिल्डिंग एवं फिजिक्स स्पोर्ट्स फेडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी को साउथ एशियन बॉडीबिल्डिंग एवं फिजिक्स स्पोर्ट्स फेडरेशन का "ऑनरेरी लाइफ प्रेसिडेंट" (मानद आजीवन अध्यक्ष) नियुक्त किया गया है। गत दिवस साउथ एशियन बॉडीबिल्डिंग एवं फिसिक स्पोर्ट्स फेडरेशन के पदाधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मीटिंग में यह निर्णय लिया गया और अमित स्वामी को यह नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। अमित स्वामी की इस उपलब्धि पर विशेष रूप से उनके परम मित्र डब्लू डब्लू ई वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन तथा हॉलीवुड बॉलीवुड फिल्म अभिनेता दलीप सिंह राणा "द ग्रेट खली" ने अपने मित्र अमित स्वामी की इस उपलब्धि को गौरव का विषय बताते हुए करनाल स्थित उनके नवनिर्मित द ग्रेट खली ढाबा पर अपने हाथों से उनका मुंह मीठा करवाया और बधाई दी।
ग्रेट खली ने आशा व्यक्त की है कि भविष्य में भी अमित स्वामी इस खेल के उत्थान, विकास, प्रचार एवं प्रसार के लिए इसी प्रकार समर्पित रहेंगे ताकि अधिक से अधिक युवा इस खेल से जुड़े और स्वस्थ रहें। अमित स्वामी ने कहा कि यह समाचार पाकर वे बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और विशेष तौर पर अपने भाई सामान उनके मित्र द ग्रेट खली को उनकी उपलब्धि से होने वाली खुशी से वे बेहद आनंदित है। उल्लेखनीय है कि अमित स्वामी लगभग 10 वर्षों तक साउथ एशियन बॉडीबिल्डिंग एवं फिसिक स्पोर्ट्स फेडरेशन के अध्यक्ष रह चुके हैं इस खेल एवं फेडरेशन के प्रति उनके सराहनीय कार्य के फलस्वरुप सम्मान पूर्वक उन्हें इस पद पर सुशोभित किया गया है। अमित स्वामी को अनेक संस्थाओं, संगठनों, खिलाड़ियों, मित्रों एवं परिजनों ने इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें