रेवाड़ी सेक्टर -4 स्थित राजकीय कन्या प्राइमरी स्कूल के खाली पड़े भवन को प्राइवेट एनजीओ को लीज पर दिए जाने का आदेश षड्यंत्रकारी है तथा सरकार के झूठे नारे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के खोखले नारे का प्रतीक है।
आदमी पार्टी रेवाड़ी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवम वर्तमान रोहतक लोकसभा उपाध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने रेवाड़ी के सेक्टर -4 स्थित राजकीय कन्या प्राइमरी स्कूल के खाली भवन को प्रदेश सरकार द्वारा एक प्राइवेट एन जी ओ को लीज पर दिए जाने का कड़ा विरोध करते हुए सरकार के फैसले की निंदा की है तथा इस निर्णय को रेवाड़ी जिले की जनता तथा उनकी बच्चियों के साक्षर होने के भविष्य से सीधा सीधा खिलवाड़ बताते हुए सरकार से जारी लीज को तुरंत प्रभाव से तत्काल निरस्त करने की मांग की है।कुलदीप शर्मा ने कहा की सरकारी स्कूल भवन की सैंकड़ों करोड़ की शिक्षा मंदिर की संपत्ति को प्राइवेट हाथो में लीज पर सोपना स्थानीय जनता के जनहितो के खिलाफ है।कुलदीप शर्मा ने पूंजीवादी सरकार की जन विरोधी शिक्षणनीति को प्रदेश सरकार का ढकोसला बताते हुए इस गुपचुप किए गए तानाशाही निर्णय को रद्द किए जाने के लिए स्थानीय संगठनों एवम नेताओं द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन में अपनी आप पार्टी संगठन की भी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें