हरियाणा उदय आउटरीच कार्यक्रम के तहत डीसी मोहम्मद इमरान रजा के मार्गदर्शन में मंगलवार को जिला रेवाड़ी के गांव खेड़ा मुरार में प्रशासन की टीम द्वारा आमजन के बीच पहुंचकर क्षेत्रवासियों से सीधा संवाद किया। गांव खेड़ा मुरार में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों की ओर से एसडीएम बावल डॉ. जितेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों के पहुंचने पर स्वागत किया गया।
हरियाणा उदय कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से संवाद करते हुए एसडीएम डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से चलाए जा रहे इस जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक संबंधों को मजबूत व बेहतर बनाना है। प्रशासन व जनता के बीच बेहतर संबंधों को बढ़ावा इस प्रकार के कार्यक्रम के माध्यम से दिया जा रहा है। कार्यक्रम में एसडीएम ने ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए कार्यक्रम में भागीदार प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। गांव खेड़ा मुरार में आयोजित हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत पंच-सरपंच दौड़, खो-खो, महिला मटका दौड़, क्रिकेट मैच, नशा मुक्ति रैली, स्वच्छता अभियान, रस्साकशी आदि खेल गतिविधियां आयोजित की गई। एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर नशा मुक्ति जागरूकता रैली को गांव में जागरूकता के लिए रवाना किया।
खेड़ा मुरार गांव के ग्रामीणों ने हरियाणा सरकार की आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने के लिए शुरू की गई इस मुहिम का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार की इस योजना से समाज में निश्चित तौर पर बदलाव आएगा, जिससे समाज में आपसी भाईचारा बढ़ेगा। गांव में आयोजित हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत गांव के युवाओं, बुजुर्गो व महिलाओं ने खेल प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए हरियाणा आउटरीच कार्यक्रम के उद्देश्य की सार्थकता को सिद्ध किया।
कार्यक्रम में डीडीपीओ एच.पी.बंसल, डीआईपीआरओ दिनेश कुमार, डीएसडब्लूओ रेणु बाला, बीडीपीओ नीरज, सीडीपीओ सुमन यादव, जजपा जिलाध्यक्ष विजय सिंह, जिप वाइस चेयरपर्सन प्रतिनिधि अनिल कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
हरियाणा उदय कार्यक्रम के ओवर आल इंचार्ज एवं एडीसी स्वप्रिल रविन्द्र पाटिल ने बताया कि बुधवार 14 जून को प्रात: 10 बजे से राकवमावि जैनाबाद में रक्तदान शिविर व स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुरूवार 15 जून को सायं 4:30 बजे से गांव बोडिया कमालपुर में यूपीएससी टॉपर द्वारा युवाओं को यूपीएससी बारे गाइडैंस देने के साथ-साथ उन्हें प्रेरित व प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुक्रवार 16 जून को सायं 5 बजे से खंड नाहड़ के रावमावि मैदान में योगा, विलेज टैलेंट हंट सहित महिलाओं व पुरूषों की खो-खो व रस्साकशी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें