ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर प्रिंसिपल मुख्य वाणिज्य प्रबंधक महोदय उत्तर पश्चिम रेलवे श्री नरसिंह जी का रेवाड़ी आगमन पर स्वागत किया। उनका हाल ही में उत्तर रेलवे से उत्तर पश्चिम रेलवे में पदोन्नति पर तबादला हुआ है।
उनके पहले रेवाड़ी आगमन पर देवेंद्र सिंह यादव सहायक मंडल मंत्री NWREU बीकानेर ने फूलो का गुलदस्ता देकर और मिठाई खिलाकर कर स्वागत किया इस मौके पर उनके साथ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महोदय, जयपुर श्री मुकेश सैनी, क्षेत्र रेल अधिकारी श्री अशोक कुमार यादव, यातयात निरीक्षक सी पी यादव मुख्य वाणिज्य निरीक्षक आर के शर्मा स्टेशन अधीक्षक मीठालाल जी, सीएलएस राजेश यादव, सहायक सचिव NWREU रेवाड़ी शाखा नेक वदन शर्मा, शाखा सचिव एआईजीसी रेवाड़ी/बीकानेर श्री रवि कुमार यादव,संदीप कुमार वरि.सहायक लोको पायलट, हुकम चंद मेल एक्सप्रेस ट्रेन प्रबंधक, शोबरन, नवीन कुमार, सतीश यादव, हरिराम सैनी, मोहन लाल स्वामी, प्रसादीलाल मीणा, आदि ट्रेन प्रबंधक उपस्थित थे। इन्होंने प्रिंसिपल मुख्य वाणिज्य प्रबंधक महोदय, उत्तर पश्चिम रेलवे श्री नरसिंह जी का रेवाड़ी आगमन पर फूलों की माला पहनाकर किया है। इस अवसर पर श्री नरसिंह जी ने कर्मचारियों की समस्याओं को सुना। भीषण गर्मी के चलते पेयजल की सबसे बड़ी समस्या है। रनिंग स्टाफ के द्वारा विषय में कई बार शिकायत कर गई। पिछले बहुत लंबे समय से पानी की समस्या लॉबी में चल रही थी। अब तक इस बारे में कोई कार्यवाही नहीं हुई थी। इस विषय को श्री नरसिंह जी को बताया गया, अनहोन तुरत प्रभाव से इस बात का संग्यान लेते हुए उच्च कार्यवाही का आदेश दिया। समाचार पत्र की छपाई तक पानी की समस्या का समाधान हो चुका था।
श्री नरसिंह जी ने आश्वासन दिया है कि मैं रेवाड़ी आता रहूंगा और कर्मचारियों की किसी भी समस्या के हल करने का आश्वासन दिया है। और कर्मचारियों को रेल के प्रति वफादारी से नोकरी करने की सलाह दी गई और कहा कि आप लोग काम करें और मैं आपकी समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें