नई अनाज मंडी रेवाड़ी में शहर में जगन्नाथ महोत्सव हो रहा है अनाज मंडी में विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा बाबा के भंडारे का आयोजन किया गया वह सभी ने मिलकर प्रसाद वितरित किया बाबा जगन्नाथ जी के दर्शन करके सभी भक्तों की आत्मा प्रसन्न हो गई आप सभी भाइयों को सीधे जैसे हमने
कहा था दर्शन करवा रहे हैं जो भगत यात्रा में नहीं पहुंच पाए वह अपने बाबा के दर्शन साक्षात रूप से करें और मन में कोई भी इच्छा है तो बाबा के सामने प्रकट करें बाबा आपको कभी निराश नहीं करेंगे और हमें उम्मीद है कि अगले जन्माष्टमी पर आप स्वयं पधारेंगे और रथ यात्रा का आनंद लेंगे और प्रसाद वितरण में सहयोग करेंगे बाबा जगन्नाथ की जय हो जगन्नाथ
यात्रा में मंडी के व्यापारी गण सम्मिलित हुए सुरेश गर्ग जी नरेश मित्तल जी अशोक प्रधान जी राकेश जी गोविंद जी महेश यादव जी घी घीसा की ढाणी मनोज कुमार दीपक कुमार एडवोकेट योगेश कुमार गर्ग राजू राजू बंसल मनोज जोगेश्वरी रोड यादव मोंटी लालाजी मुन्ना सेठ सुरेश कुमार गर्ग सेक्रेटरी भूतपूर्व व्यापार मंडल अन्य बहुत से व्यापारी भाई और गणमान्य
व्यक्तियों के सहयोग से बड़ी ही खुशी के माहौल में प्रसाद वितरण किया गया और खुशी-खुशी बांका बाबा का प्रसाद ग्रहण किया गया हमें बड़ी खुशी है कि बाबा इसी तरह से हर साल हमें अपने इस प्रोग्राम में आमंत्रित करें और हमारी भावनाओं में हमेशा बाबा की तस्वीर बनी रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें