पीएमश्री राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कापडीवास के प्रांगण में "प्रतिभा सम्मान समारोह" का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि श्री कृष्ण कुमार, अध्यक्ष हरियाणा सफाई कर्मचारी आयोग तथा विशिष्ट अतिथि श्री सत्यपाल धुपिया खण्ड शिक्षा अधिकारी रेवाड़ी रहे। समारोह में वार्षिक परीक्षा परिणाम बारहवी मे खण्ड स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा ज्योति पुत्री श्री रमेश कुमार को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही विद्यालय स्तर पर प्रथम, व दिवित्य स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा जिन अध्यापको का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा है उन्हे भी सम्मानित किया गया। प्राचार्य देशराज शर्मा ने उपस्थिति अतिथियों के समक्ष विद्यालय की उपलब्धियों को रखा तथा बताया की विद्यालय हर क्षेत्र में आगे रहा है।आज मुख्य अतिथि के रूप में अनुसासन के बारे में बताया तथा अध्यापको की प्रशंशा की और सभी बच्चों के सुखद भविष्य के लिए शुभकामना दी। खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री सत्यपाल धूपिया ने बताया कि इस विद्यालय के अनुशासन और साफ सफाई की चर्चा जिला स्तर पर होती रहती है।प्राचार्य के निर्देशन से यह विद्यालय उन्नति के शिखर पर है।
Home
Uncategories
Rewari News : पीएमश्री राजकीय मॉडल संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कापडीवास में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
- Blogger Comment
- Facebook Comment
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें