रेवाड़ी, 20 जून हरियाणा सरकार में सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी डॉ. बनवारी लाल ने मंगलवार को आराम नगर स्कूल ग्राउंड में आयोजित विधानसभा बावल के भाजपा संयुक्त मोर्चा कार्यक्रम में बतौर मुख्यवक्ता शिरकत की। कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री ने अपने संबोधन में भाजपा की सामाजिक समरसता की कार्यशैली की सराहना करते हुए सभी सामाजिक मोर्चो को परस्पर सहयोग से समाज हित मे कार्य करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने कहा कि संयुक्त मोर्चा सम्मेलन भाजपा की सामाजिक समरसता की कार्यशैली का धरातली स्वरूप सिद्ध हुआ है। उन्होंने कहा की भाजपा के संगठन संस्कार पार्टी से जुड़े विभिन्न वर्गों के लोगो को परस्पर सहयोग के जरिये समाजहित की दिशा में कार्य करने हेतु प्रेरित करते है। आगमी चुनावों में एकजुटता की महत्वत्ता पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि पिछले 9 वर्षों में हुए विकास कार्यों के साथ भाजपा के मजबूत संगठन की शक्ति आगमी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में निर्णायक सिद्ध होगी।
सम्मेलन में उपस्थित बीजेपी कार्यकर्ताओं व पदअधिकारियों को सम्बोधित करते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल व ओजस्वी नेतृत्व और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के ऊर्जावान नेतृत्व में चली जनकल्याणकारी नीतियों से भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद, असमान विकास और धोखेबाजी से देश व प्रदेश मुक्त हुआ है उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को चाहिये कि वे सरकार द्वारा शुरू की गई जनहितकारी योजनाओं व नीतियों का प्रसार बेधड़क होकर जनमानस के बीच में करे।
इसी बीच विपक्ष के स्वार्थपूर्ण नजरिये पर बोलते हुए उन्होंने कहा की विपक्ष का हर नेता केवल सत्ता की मंशा लेकर चलता है जबकि भाजपा के आम कार्यकर्ता की भी सोच राष्ट्रहित से शुरू होती है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के सभी नेता प्रधानमंत्री बनने के लिए लालायित है और चुनाव तक विपक्ष बिखर जाएगा।
गर्मियों के मौसम में होने वाली पानी की कमी पर बोलते हुए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि गर्मी के मौसम में स्वभाविक तौर पर पानी की खपत बढ़ जाती है ऐसे में इस मौसम में होने वाली पानी की किल्लत को दूर करने के लिए प्रदेश भर में पंचायत भूमि पर अतिरिक्त जल टैंक बनाये जा रहे है। उन्होंने कहा कि लिसाना गांव में दूसरा वाटर टैंक शुरू होने से समस्या कुछ हद तक हल होगी और इसके साथ ही रेवाड़ी में बड़े टैंक के लिए विभाग जगह की तलाश कर रहा है। अपने संबोधन के बाद मीडिया से ऐम्स के शिलान्यास विषय पर बात करते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा कि बावल विधानसभा क्षेत्र के लोगो पर विपक्ष की भ्रामक बातों का कोई असर नही होने वाला और आमजन को भाजपा की विकासशील कार्यशैली में पूरा भरोसा है और इसी भरोसे को कायम रखते हुए अक्टूबर महीने तक ऐम्स का शिलान्यास होने जा रहा है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह चौहान, महिला मोर्चा अध्यक्ष पिंकी यादव, हेमलता तंवर, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनीष गुप्ता, एससी मोर्चा अध्यक्ष रामसिंह सामरिया, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष जयवीर योगी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मुबीन खान, किसान मोर्चा उपाध्यक्ष हीरालाल पनवाड़, चैयरमैन छत्रपाल सिंह, मंडल अध्यक्ष अमरजीत सिंह, महेश नैचाना, पप्पू नम्बरदार, दलेल सिंह चौहान व अन्य उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें