शहर के पार्वती मेमोरियल स्कूल, क़ुतुबपुर स्थित सभागार में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, की शाखा रेवाड़ी तथा पार्वती मेमोरियल स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। सभी योगासन एवं प्राणायाम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकॉल का अनुसरण करते हुए विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, शाखा - रेवाड़ी के नगर प्रमुख महेश शर्मा एवं केंद्र के प्रांत सह संगठक आदरणीय धर्मेंद्र जी द्वारा संपन्न कराए गए। कार्यक्रम का आरंभ स्वामी विवेकानंद एवं ओंकार के चित्र पर विद्यालय प्राचार्या श्रीमती कोमल शर्मा, राज्य शिक्षक पुरस्कार से अलंकृत भूगोल के प्राध्यापक श्री राकेश भार्गव एवं पूर्व प्राचार्य कैलाश चंद वर्मा, प्रमुख समाज सेवी एवं स्वच्छता अभियान की जिला रेवाड़ी की ब्रांड एंबेसडर बहन प्रियंका, केंद्र के प्रांत सह संगठक धर्मेंद्र जी सहित नगर प्रमुख महेश शर्मा द्वारा पुष्प अर्पण करके तथा तीन ओंकार व शांति पाठ करके किया गया। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी की पूर्व छात्राओं प्रिया, अंजलि व पूर्वी ने मनमोहक योग गीत "तन मन जीवन चलो सवारें" की सुंदर प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का समापन पतंजलि वंदना तथा कल्याण मंत्र से किया गया। इस अवसर पर केंद्र कन्याकुमारी शाखा रेवाड़ी की ओर से नगर व्यवस्था प्रमुख एवं पूर्व प्राचार्य कैलाश चंद वर्मा, नगर संपर्क प्रमुख बहन रजनी भार्गव तथा योग वर्ग टोली के सदस्य आदरणीय अनुज भार्गव एवं रीता भार्गव विशेष रुप से मौजूद रहे। विद्यालय स्टाफ की ओर से शिक्षिकाएं सरिता यादव अविन्ता, ललिता, फुल कुमारी, गरिमा व सारिका उपस्थित रही।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें