गुरुमहाराज दक्ष प्रजापति की जयंति पर रेवाड़ी बाई पास चौक स्थित दक्ष चोक पर प्रजापति समाज के सामाजिक संगठन गुरु महाराजा दक्ष प्रजापति चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से फूलमाला अर्पित कर जयंती मनाई गई।
गुरुमहाराज दक्ष प्रजापति को नमन किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार रामपुरा एवं ट्रस्ट की चेयरपर्सन डॉ. सोनिया वर्मा के नेतृत्व में संगठन के सभी सदस्यों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर प्रधान सुरेंद्र रामपुरा व चेयरपर्सन डॉ सोनिया वर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि समाज की जरूरतमंद महिलाओं की मदद के लिए ट्रस्ट जल्द ही एक सिलाई सेंटर रामपुरा में खोलेगा एवं कम्प्यूटर ट्रेनिग सेंटर भी खोलेगा जिसमे फ्री प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रत्येक प्रशिक्षित महिला को एक सिलाई मशीन संस्थान द्वारा प्रदान की जाएगी व प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।
इसके लिए उन्होंने समाज के लोगो से अपील करते हुए कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में ट्रस्ट से जुड़े व समाज के सभी लोगों सहाय का सहयोग करे। इस अवसर पर ट्रस्ट के मिडिया प्रभारी हंसराज प्रजापति ने बताया की समाज के लोग ट्रस्ट से जुड़ने के लिए आगे आए व समाज को सुदृढ बनाने मे सहयोग करें। डॉ सुरेन्द्र वर्मा ने कहा कि ट्रस्ट के लिए जमीन प्राप्त करने के लिए सरकार और समाज का सहयोग जरूरी हैं।
इस मौके के.के. बंशीवाल, कोकी ठेकेदार, महेन्द्र ठेकेदार, महेन्द्र मिस्त्री, नवीन कुमार, मातूराम, राहुल, सेठी वर्मा, राजेश कुमार, महेन्द्र पहलवान, डॉ रवि वर्मा, कृष्ण कुमार, कुल भूषण, केशव ट्रेलर, आन्नद कुमार, एडवोकेट उषा रानी, विक्रम, जसवंत, भूपेन्द्र, श्रीचरण, पवन कुमार, जिले सिंह, रामलाल, दलीप, ललित, गोगो तथा समाज की बहुत नारी महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें