Rewari News : शहीदों के नाम पर राजनीति करने वाले भूलें शहीदों का सम्मान करना : श्रीभगवान फौगाट

ग्राम समाचार न्यूज हरियाणा : संस्कृति मंत्रालय के राष्ट्रीय अभिलेखागार से गुमनाम आजाद हिन्द फौज अमर शहीद सैनिकों का रिकॉर्ड ढुढकर उनको मान सम्मान दिलाने में लगे हुए श्रीभगवान फौगाट के द्वारा बताया गया है कि मुख्य सचिव स्वतंत्रता सेनानी विभाग द्वारा इनको मान सम्मान दिलाने के लिए सभी जिला कलेक्टरों को पांच सालों से बार बार फिर से पत्र लिखें जा रहें हैं और आठ साल से समाचार भी दिये जा रहें हैं एवं सच्चाई यह है कि इस विषय में राज्य के सक्षम प्रशासनिक अधिकारियों और राजनेताओं कि आंखों में आंखें डाल कर भी पक्ष रखा जा रहा है लेकिन किसी के पास इतना समय नहीं है कि परिवारों तक रिकॉर्ड पहुंचाने के लिए ठोस कदम ही उठाएं बल्कि ऐसे सैनिकों का रिकॉर्ड सरकारी कार्यालयों में फाईलों में धुल फांकता रह गया है और राज्य सरकार के दिशा निर्देश अनुसार गांव के गौरव पटट पर अमर शहीद अंग्रेजी सेना सैनिक होने का नाम लिखा जा रहा है यह देखकर अफसोस है कि जिन्होंने अंग्रेजी सेना नौकरी को हमें आजादी दिलाने के लिए ठोकर मारकर सब कुछ बलिदान कर दिया गया था लेकिन अब इतिहास परिवारों से छिपाकर रखा गया है और गलत इतिहास जनता को दिखाया जा रहा है यह सब बहुत ही शर्मनाक एवं दुर्भाग्यपूर्ण है।     


  

फौगाट ने बताया है कि सच्चाई यह भी है कि उन्होंने ऐसे सैंकड़ों अमर शहीद सैनिकों का रिकॉर्ड राज्य सरकार को दिया गया था उपरांत कुछ जिला कलेक्टरों को दिया गया था उपरांत गौरव पट्ट पर गलत इतिहास लिखा गया था इसलिए कोई भी अधिकारी परिवारों तक रिकॉर्ड नहीं पहुंचा रहा है और राज्य सरकार के दिशा निर्देश को भी मनमाने ढंग से ही अनदेखा कर रहे हैं जबकि आजादी अर्मत महोत्सव साल में गुमनाम रह गए स्वतंत्रता सेनानीयों कि जीवनी तैयार करने का दायित्व इतिहास कारों को केन्द्रीय सरकार द्वारा दिया गया है लेकिन वास्तविक जीवनी तैयार करना असंभव है।               

द्वितीय विश्व युद्ध के समय हिसार, रोहतक, गुड़गांव जींद स्टेट के नाम से सैकड़ों गुमनाम रह गए स्वतंत्रता सेनानीयों कि गौरव गाथा इतिहास रिकॉर्ड आजाद हिन्द फौज जिला प्रशासन को दिया गया है एवं अब इन जिलों के भी कई जिलें बन गये है इसलिए किसी भी अधिकारी के पास अध्ययन करने का भी समय नहीं है अतः मुख्यमंत्री से कि शिकायतों का निवारण मनमाने ढंग से करते आ रहे हैं जबकि यह बहुत ही सज्ञीन मामला है इस विषय में हजारों बार समाचार पैपरो में भी समाचार लगे हैं दुःख यह भी है कि सरकार जानबूझकर आठ साल से आंख बंद कर समय निकाल रही है।            

फौगाट द्वारा आठ साल से दावा किया जा रहा है कि यदि उनको द्वितीय विश्व युद्ध समय के अमर शहीद अंग्रेजी सेना सैनिकों और आजाद हिन्द फौज अमर शहीद सैनिकों कि डिटेल मिल जाए तो वह जल्द से जल्द ही हजारों देश के गुमनाम आजाद हिन्द फौज अमर शहीद सैनिकों कि गौरव गाथा इतिहास रिकॉर्ड ढुंढ कर दें सकते हैं जिससे पता चलता है कि शहीदों के नाम पर राजनीति करने वाले शहीदों का मान सम्मान इतिहास को परिवारों तक पहुंचाने से किनारा कर रहे हैं यह बहुत ही गम्भीर मामला है ऐसे सैनिक गांव देहात किसान जमींदार परिवारों से हैं इसलिए सामाजिक संगठनों को संज्ञान लेकर इस विषय में मदद जरूर करना चाहिए। और सरकार से ऐसे सभी सैनिकों का नाम पता सार्वजनिक कराने का दबाव जरूर बनाना चाहिए ताकि परिवारों तक जल्द इतिहास पहुंच जाएं।

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें