Rewari News : अमित स्वामी ने बॉडीबिल्डिंग को ओलंपिक में शामिल करने की पुन: मांग उठाई

ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : वर्ल्ड बॉडीबिल्डिंग एवं फिजिक्स स्पोर्ट्स फेडरेशन के अंबेसडर एट लार्ज एवं एशियन बिल्डिंग एवं फिजिक्स स्पोर्ट्स फेडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष थामस बैक को दोबारा पत्र लिखकर मांग की है कि बॉडीबिल्डिंग एवं फिटनेस जो विश्व भर में अत्यंत लोकप्रिय हो चुका है तथा लोगों की दिनचर्या का हिस्सा है उसे बिना किसी देरी के पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों में अन्य ओलंपिक खेलों की भांति शामिल किया जाए। पत्र में अमित स्वामी ने कहा कि यह आश्चर्य की बात है कि 2024 के पेरिस ओलंपिक खेलों में ब्रेक डांस को नए खेलों के रूप में शामिल कर लिया गया है और बॉडीबिल्डिंग एवं फिटनेस को ओलंपिक में शामिल करने की लंबित मांग के बावजूद उसे ओलंपिक में शामिल नहीं किया गया है। 



अमित स्वामी ने कहा कि ब्रेक डांस एक कला अवश्य है परंतु खेल नहीं विश्व भर के बॉडीबिल्डिंग एवं फिटनेस के अनगिनत चाहने वाले चाहते हैं कि बॉडीबिल्डिंग को ओलंपिक में शामिल किया जाए इसके लिए अमित स्वामी अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के अध्यक्ष थॉमस बेक एवं अन्य पदाधिकारियों से नियमित रूप से पत्राचार करते रहे हैं। पत्र में अमित स्वामी ने थामस बेक से भेंट करने का समय भी मांगा है ताकि बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन का एक प्रतिनिधिमंडल स्विट्जरलैंड स्थित अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के मुख्यालय जाकर अपनी इस मांग पर विस्तृत रूप से चर्चा कर सकें। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि वर्ष 1998 में बॉडीबिल्डिंग लीजेंड 6 बार मिस्टर ओलंपिया का खिताब जीतने वाले इंग्लैंड के डोरियन येट्स अमित स्वामी के निमंत्रण पर इस खेल को भारत में लोकप्रिय बनाने के लिए भारत भ्रमण पर आए थे और इस कार्य की शुरुआत रेवाड़ी से ही की गई थी। अमित स्वामी ने कहा कि अगर यह खेल ओलंपिक में शामिल किया जाता है तो भारत के प्रतिभाशाली खिलाड़ी (बॉडी बिल्डर्स) खेल में पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर सकते हैं। 

Share on Google Plus

Editor - राजेश शर्मा : रेवाड़ी (हरि.) - 9813263002

ग्राम समाचार से आप सीधे जुड़ सकते हैं-
Whatsaap Number -8800256688
E-mail - gramsamachar@gmail.com

* ग्राम समाचार से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

* ग्राम समाचार के "खबर से असर तक" के राष्ट्र निर्माण अभियान में सहयोग करें। ग्राम समाचार एक गैर-लाभकारी संगठन है, हमारी पत्रकारिता को सरकार और कॉरपोरेट दबाव से मुक्त रखने के लिए आर्थिक मदद करें।
- राजीव कुमार (Editor-in-Chief)

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

ग्राम विकास समिति