ग्राम समाचार न्यूज रेवाड़ी : आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय शर्मा को पार्टी की तरफ से नई जिम्मेदारी मिली है। पार्टी की ओर से संजय शर्मा को रेवाड़ी विधान सभा का संगठन मंत्री मनोनीत किया गया है।
संजय शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक एवं हरियाणा प्रदेश प्रभारी सुशील गुप्ता की तरफ से उनको यह जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो उन्हें जिम्मेदारी दी है उसको वह बेहतर ढंग से निभाने का प्रयास करेंगे और पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेंगे। इस अवसर पर पार्टी पदाधिकारियों ने खुशी जाहिर करते हुए संजय शर्मा को इस जिम्मेदारी के लिए बधाई दी है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें