आम आदमी पार्टी के रेवाड़ी जिला संगठन पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ ने पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) साइकिल संकल्प यात्रा का समर्थन किया।
आम आदमी पार्टी जिला रेवाड़ी संगठन के जिले के पदाधिकारियों जिला अध्यक्ष मदन सिंह,युवा विंग जिला अध्यक्ष अभिषेक झांब एवम एक्स सर्विस मैन जिला विंग के जिला अध्यक्ष कमांडेंट संतोष यादव की अगुवाई में आज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम(ओ पी एस) की मांग के आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए साइकिल यात्रा दल के साथियों से संपर्क कर उन्हे पार्टी की और से पूरा समर्थन दिया। रेवाड़ी के पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन स्कीम को तुरंत लागू किए जाने की मांग का समर्थन करते हुए सभी प्रदेश संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, एवम समस्त प्रदेश वासियों को इस जायज मांग का अपने स्तर से सर्वोच्च समर्थन का आह्वान किया। जिला अध्यक्ष मदन सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम को लागू किया जाना आम आदमी पार्टी के आवश्यक एजेंडे में सबसे प्रमुख एवम प्राथमिक स्तर पर है,जिसका प्रमुख उदाहरण पंजाब प्रदेश की आम आदमी पार्टी की सरकार ने इसे सर्वोच्च प्राथमिकता से लागू कर दिया है।2024 में हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने की सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें