रेवाड़ी 5 जून । सयुक्त किसान मोर्चा के घटक किसान संगठनों ने शहर में यौन शोषण का आरोपी बृजभूषण की शव यात्रा निकाली और महिला खिलाड़ियों को न्याय दिलाने की मांग की। उससे पहले नेता जी सुभाष चंद्र बोस पार्क में जन सभा आयोजित की। जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर एच डी यादव ने की। शव यात्रा की अगुवाई महिलाओं ने की और पुतले का दहन करते हुए कहा कि एक सभ्य समाज में ऐसे व्यक्ति और घटिया सोच की कोई जगह नहीं है।
कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि जांच के नाम से दिल्ली पुलिस आरोपी को बचाने का रास्ता ले रही है। पोक्सो एक्ट की धारा 29 की अवधारणा है कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और अदालत में पेश किया जाए। आरोपी पर ही यह बर्डन है कि उसने अपराध नहीं किया ,इसको अदालत में पेश किया गया। दिल्ली पुलिस कानून से बाहर जाकर कारवाई कर रही है। सरकार महिला खिलाड़ियों के प्रति थोड़ी सी भी संवेदनशील होती तो बृज भूषण का सांसद पद से इस्तीफा ले लेती और सलाखों के पीछे डाल देते।
किसान नेता अभय सिंह फिदेरी ने कहा यह न्याय की आवाज तमाम महिलाओ की है । खिलाड़ी पहलवानों ने अपने कैरियर को दाव पर लगाकर इसकी शुरुआत की है ।समाज के हर तबका को आगे आना चाहिए। दिलबाग सिंह सूबेदार पाडला ने कहा की अपराधियों की कोई जाति नहीं होती । समाज के नागरिकों को न्याय के पक्ष में खड़ा रहना चाहिए।
जय किसान आंदोलन के जिला प्रधान पृथ्वी सिंह ने कहा खिलाड़ी महिलाओ को जब तक न्याय नही मिलेगा ,यह आंदोलन जारी रहेगा।
आल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के जिला प्रधान रामकुमार निमोथ ने कहा कि निकट भविष्य में जिला में एक बड़ी न्याय पंचायत बुलाकर आंदोलन को मजबूत किया जायेगा।
प्रदर्शन कारियो को किसान नेता रामोतार यादव,विजय कुमार, सोनू, सुमन देवी, एडवोकेट्स आर के श्योराण, सूर्य कांत, पवन, सुनील अजय, रामेश्वर दयाल जांगड़ा, कैलाश चंद कार्यकारी अध्यक्ष एम्स संघर्ष समिति डॉक्टर ओमप्रकाश धनखड़, अमर सिंह राजपुरा, सतपाल चौधरी, राकेश कुमार, करतार सिंह, तारा देवी इत्यादि ने अपने अपने विचार रखे और फ़ैसला लिया गया की हर स्तर पर आंदोलन जारी रहेगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें