अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पुलिस लाइन परिसर रेवाड़ी में योग, हवन यज्ञ के साथ पर्यावरण व जल संरक्षण एवं स्वच्छता के संदेश के संकल्प के साथ महर्षि पतंजलि व शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर "ग्रीन हरियाणा-क्लीन हरियाणा" अभियान के तहत पुलिस लाइन के प्रांगण में पौधारोपण कर तीन दिवसीय योग शिविर का समापन हुआ। योगाचार्य युद्धवीर सिंह,नरेश यादव,प्रो.विजेंद्र शर्मा द्वारा विभिन्न योग क्रियाओं बारे विस्तार पूर्वक बताते हुए योगासन करवायें गयें। इस अवसर पर भारतीय संस्कृति और संस्कारों के संदेश के साथ गौ सेवा को समर्पित जय सिंह, दयाराम आर्य, आचार्य राम तीरथ,कृष्णा यादव,सरोज यादव द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पवन कुमार डीएसपी मुख्य यजमान की गरिमामय उपस्थिति में हवन यज्ञ आयोजित हुआ। इस अवसर पर डीएसपी पवन कुमार ने कहा योग हमारी प्राचीन संस्कृति है।महर्षि पतंजलि द्वारा प्रतिपादित यह पद्धति देश और दुनिया को योग के संदेश के साथ कोरोना जैसी महामारी को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।प्रो.विजेंद्र शर्मा ने कहा वैदिक संस्कृति और योग को हमें जीवन का अहम हिस्सा बनाने की आवश्यकता है।विवेकानंद स्कूल के निदेशक नरेश कुमार ने कहा युवा पीढ़ी को संस्कारित करने की आवश्यकता है। गौ सेवक जयसिंह आर्य ने भजनों के माध्यम से महर्षि दयानंद सरस्वती के आदर्शों पर चलकर देश को आगे बढ़ाने का संदेश दिया। पतंजलि के जिला अध्यक्ष दयाराम आर्य ने कहा योग गुरु रामदेव द्वारा करो योग रहो निरोग को आत्मसात करनें की आवश्यकता है।पतंजलि महिला जिला अध्यक्ष कृष्णा यादव ने कहा महिला शक्ति राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। आचार्य राम तीर्थ ने कहा योग पद्धति द्वारा हम गंभीर बीमारियों का हल संभव है।
विशेष आमंत्रित डॉ.आर.के.जांगड़ा विश्वकर्मा, सदस्य, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार एसटीएफ ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 163 देशों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाना भारत के लिए गौरवशाली पल है। उन्होंने कहा स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा रचित वेदों और महर्षि पतंजलि की योग पद्धति पर चलकर देश को पुनः विश्व गुरु बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा पर्यावरण व जल संरक्षण एवं स्वच्छता को जीवन का अहम हिस्सा बनाते हुए हमें स्वतंत्रता सेनानियों, महापुरुषों,अमर वीर शहीदों और जीवन के शुभ अवसर पर पौधारोपण अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा वर्षा ऋतु में तालाबों का निर्माण कर जल का संचय करना और वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का उपयोग करना परम आवश्यक है ।इस अवसर पर विजेंद्र शर्मा, जय सिंह आर्य,दयाराम आर्य आचार्य राम तीर्थ,कृष्णा यादव, नरेश कुमार, सरोज यादव, पवन वत्स, संसार सिंह कृष्ण कांत, रामकीट, राजेंद्र सिंह, युद्धवीर, जितेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, संदीप, सोनू, रोहतास कृष्ण कुमार आदि अनेक गणमान्य विशेष रुप से उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें