‘सरफ़रोशी की तमन्ना’ जैसे अमर गीत के रचियता, जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ भारत की आज़ादी के लिए वो चिंगारी छेड़ी, जिसने ज्वाला का रूप लेकर ब्रिटिश शासन के भवन को लाक्षागृह में परिवर्तित करनें वाले काकोरी कांड के नायक रामप्रसाद बिस्मिल की जयंती, लोक कवि नेकीराम की पुण्यतिथि,सिक्ख यौद्धा वीर बंदा बहादुर के बलिदान दिवस,अंग्रेजों से मुक्ति पाने के लिये आदिवासियों का नेतृत्व करने वाले और सामाजिक जन जागृति द्वारा आदिवासियों का कल्याण करने वाले "धरती आबा" बिरसा मुंडा जी की पुण्यतिथि,समाजसेवी फतेह चंद की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित कर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने, पर्यावरण व जल संरक्षण एवं स्वच्छता के संकल्प के साथ ऑक्सीजन पार्क एनएच- 48 पर वैदिक संस्कृति के मंत्रोच्चारण के साथ पौधारोपण किया गया।
वैदिक संस्कृति के प्रचारक जगराम आर्य ने कहा वेदों का ज्ञान के साथ स्वामी दयानंद सरस्वती के आदर्शों पर चलकर तेज को पुनः विश्व गुरु बनाया जा सकता है। स्वतंत्रता सेनानियों,महापुरुषों और अमर वीर शहीदों एवं जीवन के शुभ अवसर पर पौधारोपण के पुण्य कार्य में समाज की सहभागिता की आवश्यकता है।वीरेंद्र यादव ने कहा ग्लोबल वार्मिंग के खतरों से बचने हेतु हमें पौधारोपण को जीवन का अहम हिस्सा बनाना होगा। डॉ.जया शर्मा ने कहा प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने हेतु अधिक से अधिक पौधारोपण करना आज के समय की आवश्यकता है।हमें प्रकृति को दोहन से बचाना होगा। इस अवसर पर पंकज यादव ने कहा पेड़ पौधे हमें ऑक्सीजन प्रदान कर जीवन को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ.आर.के. जांगड़ा विश्वकर्मा, सदस्य, स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार एसटीएफ ने कहा काकोरी कांड के महानायक राम प्रसाद बिस्मिल का बलिदान युवाओं को देश भक्ति हेतु प्रेरित करता रहेगा।हरियाणवी संस्कृति और संस्कारों से ओतप्रोत लोक कवि मास्टर नेकीराम नें सांग पद्धति के माध्यम से गौ-शाला, स्कूल, मंदिरों, कुओं, बावड़ीयों एवं तालाबों के निर्माण सहित अनेक जनहित के कार्यों में विशेष भागीदारी रही।उन्होंने सॉन्ग पद्धति द्वारा युवा पीढ़ी को सामाजिक कार्यों माता-पिता की सेवा करना एवं नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित करने का कार्य किया।गुरु गोविंद सिंह ने सिख योद्धा बंदा बहादुर को सरहिन्द के नवाब से बदला लेने को कहा। बंदा बहादुर ने हजारों सैनिकों को साथ लेकर पहले गुरु तेगबहादुर जी का शीश काटने वाले जल्लाद जलालुद्दीन का सिर काटा और फिर सरहिंद के नवाब वजीर खान का वध किया। उन्होंने गद्दार हिंदू राजाओं जिन्होंने मुगलों का साथ दिया बंदा बहादुर ने उन्हें भी नहीं छोड़ा। डॉ. विश्वकर्मा ने कहा सामाजिक जन जागृतियो द्वारा आदिवासियों के मसीहा बिरसा मुंडा का बलिदान देश के इतिहास में हमेशा अजर अमर रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश दुनिया को पर्यावरण व जल संरक्षण जैसे गंभीर विषय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित रहा है। कार्यक्रम में रेवाड़ी को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने हेतु समाजसेवी फतेह चंद की पुण्यतिथि पर इको फ्रेंडली बैग्स वितरित कर सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने, पर्यावरण व जल संरक्षण एवं स्वच्छता के संदेश के साथ सामाजिक संस्थाओं से इस अभियान से जुड़ने की अपील की। इस अवसर पर जगराम हरि वीरेंद्र यादव, सामाजिक कार्यकर्ता सनी, डॉ. जया शर्मा, प्रो.अजय शर्मा, डॉ. ममता शर्मा अमन, अरुण, सूर्य वर्धन सिंह, धैर्य वर्धन सिंह आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें