मेंटल हेलथ जागरूकता के लिए रितिका खुराना अब स्कूटी से रेवाड़ी से लेह लद्दाख का सफर तय करेंगी। इस यात्रा को शुभ आरंभ रेवाड़ी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धारणा यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और अच्छे सफर की शुभ कामना दी। इस टूर को एथेना (डॉ विनय), यमाहा रेवाड़ी, परमप्रीत सिंह कालरा, प्रेमनाथ गेरा पंजाबी समाज ने भी सहयोग किया और कहा कि लेह लद्दाख में रेवाड़ी का परचम लहराएगा।
इस अवसर पर रेवाड़ी के मशहूर साइकिलिस्ट महेश, ओमप्रकाश, प्रभा, दिव्यम, विमल शर्मा, भूमिका शर्मा, नेहा शर्मा, यश शर्मा, रेनू गौर, विजय गौर, हंसिका गौर, जागृति जुनेजा, संजना शर्मा, खुशपाल यादव, चेतना वर्मा, सुमन, शैलेंद्र सतीजा, दिलीप माटा, संजय मलिक, चंदन यादव, प्रियंका यादव, सुरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे|
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें