बावल विधानसभा के गांव टाकड़ी निवासी नीतीश मौर्य ने यूपीएससी की परीक्षा में 90 वां रैंक लेकर अपने परिवार के साथ-साथ क्षेत्र का नाम रोशन करने का काम किया है। पूर्व मंत्री डॉक्टर एमएल रंगा ने गांव टाकड़ी पहुंचकर नीतीश मोर्य को पगड़ी व फूल मालाओं से अभिनंदन किया।
वहीं ग्रामीणों की ओर से डॉक्टर रंगा को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेसी नेता दिनेश राजेन्द्र ठेकेदार, समाजसेवी महेंद्र छाबड़ा, सरपंच धर्मेंद्र, पूर्व सरपंच किशोर कुमार, पूर्व सरपंच बिरजू सिंह, जीतू सिंह यादव , रतन सिंह चौहान, इन्द्र जीत सिंह , बंसी रालियावास, महेंद्र रालियावास, धर्मवीर, प्रेम सिंह, रामानंद, पूर्व सरपंच डालियाकी महेंद्र, गजराज, सुभाष, नवीन, सियाराम, अनूप जैतडावास आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉ रंगा ने कहा कि साधारण घर मे जन्म लेकर परिवार के सहयोग, संस्कारों और कड़ी मेहनत की बदौलत आज नीतीश मौर्य ने यूपीएससी की परीक्षा में 90 रैंक लेकर साबित कर दिया है कि मेहनत और संस्कारों के बल पर आप किसी भी मंजिल तक पहुंच सकते हैं। आज नीतीश मौर्य क्षेत्र के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनकर सामने आए हैं आज सभी युवाओं को नीतीश मोर्य से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए। इसके लिए उनके पिता रमेश मौर्य और परिवार के सभी सदस्य भी बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने गांव की माटी को भी नमन करते हुए कहा कि मैं इस गांव की माटी को नमन करता हूं जहां नीतीश मोर्य जैसे होनहार युवा ने जन्म लेकर इतिहास रचा। उन्होंने नीतीश मोर्य को उच्च पदों तक पहुंचने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप अपने गांव और क्षेत्र को हमेशा याद रखे और समय-समय पर गांव में आकर युवाओं व बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत बने।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें