ग्राम समाचार न्यूज : रेवाड़ी : भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) की जिला कार्यकारिणी रेवाड़ी टीम ने आज कोसली ब्लॉक के गाँव मुंदड़ा, शादीपुर, सूर्खपुर, बैरमपुर आदि का दौरा जिला प्रधान समय सिंह, महिला जिला प्रधान लक्ष्मी लिसाना, रामेश्वर दयाल, जगदीश ग़ुज्जर, समाजसेवी हरिओम यादव बैरमपुरिया, स्वाचंद नम्बरदार रोझुवास, भूपेंदर सिंह राठी, अनूप सिंह डूंगरवास ने किया।
जिसमे बाबा पहाड़ी वाले बैरमपुर धाम पर सभी किसान यूनियन के पदाधिकारियों का बैरमपुर गाँव के मकतुल, मास्टरजी रामफल यादव, गोविन्द, अतर सिंह, मूल चँद, नरेश कुमार, रामचंदर, मोहित कुमार सरपंच, नरेश कुमार पंच, दलीप सिंह, रविंदर उर्फ़ भागता, महेन्द प्रजापत, करतार सिंह, विनोद कुमार इत्यादि किसानो ने गर्म जोशी से स्वागत किया और इंस्पेक्टर कृष्ण ने कल के भंडारे के लिये सभी को निमंत्रण दिया। इस अवसर पर समय सिंह प्रधान एवं हरिओम ने 12 जून को पीपली कुरुक्षेत्र में होने वाली किसान महापंचायत का निमंत्रण दिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें